Advertisement

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर 13 प्रत्याशी, आखिर कौन मारेगा बाजी?

कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से नलिन कुमार कटील एक बार फिर से चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस से मिथुन एम राय, बहुजन समाज पार्टी के टिकट से एस सतीश सालियान,  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से मोहम्मद इलियास, उत्तम प्रजाकीय पार्टी से विजय श्रीनिवास और हिंदुस्तान जनता पार्टी से सुप्रीत कुमार पुजारी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग होगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • बेंगलुरु,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट से इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर कुल  24 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. कर्नाटक के दक्षिण हिस्से में स्थित इस सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से नलिन कुमार कटील एक बार फिर से चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस से मिथुन एम राय, बहुजन समाज पार्टी के टिकट से एस सतीश सालियान,  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से मोहम्मद इलियास, उत्तम प्रजाकीय पार्टी से विजय श्रीनिवास और हिंदुस्तान जनता पार्टी से सुप्रीत कुमार पुजारी चुनाव मैदान में हैं.

वहीं, निर्दलीय अब्दुल हमीद, अलेक्जेंडर, दीपक राजेश कोएल्हो, मोहम्मद खालिद, मैक्सिम पिंटो, वेंकटेश बेंदे और एच सुरेश पुजारी भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण कन्नड़ सीट से बीजेपी के नलिन कुमार कटील को जीत मिली थी.

पिछले चुनाव में उन्होंने 6 लाख 42 हजार 739 वोट हासिल करके कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को हराया था. इस चुनाव में पुजारी को 4 लाख 99 हजार 30 वोट मिले थे. साल 2014 में इस सीट पर करीब 77 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया 2.3 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी. पिछली बार AAP, सीपीएम और बसपा ने भी यहां से चुनाव लड़ा था.

Advertisement

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर अब तक कुल दो बार ही चुनाव हुए हैं. साल 2009 और 2014 के चुनावों में बीजेपी के नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को करारी शिकस्त दी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में नलिन कुमार कटील ने 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की और 2014 में 1.43 लाख वोटों से फतह हासिल की.

इस बार यहां से बहुजन समाज पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, उत्तम प्रजाकीय पार्टी और हिंदुस्तान जनता पार्टी जैसे दल भी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होने की उम्मीद है. इसकी वजह यह है कि पिछले चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला हुआ था. इन दोनों पार्टियों का जनाधार भी यहां अच्छा खासा है.

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट में कुल आबादी करीब 20 लाख 89 हजार है, जिसमें 53 फीसदी ग्रामीण और 47 फीसदी शहरी आबादी शामिल है. अगर जातीय समीकरण की बात करें, तो अनुसूचित जाति की आबादी 8 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 4 फीसदी के करीब है. इस सीट में करीब 15 लाख 65 हजार वोटर हैं, जिनमें 7 लाख 74 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. यहां महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 90 हजार है.

Advertisement

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. यह क्षेत्र अरब सागर से घिरा हुआ है और ऐतिहासिक नजरिए से काफी अहम है. साल 2008 के परिसीमन के बाद ही यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement