Advertisement

बंगाल के पुरुलिया में मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव, इलाके में तनाव

पुरुलिया के अर्शा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले सेनाबोना गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव लटका हुआ मिला है. 22 साल के शिशु पाल सहिल बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं और उनके पिता बीजेपी शासित ग्राम पंचायत शिर्काबाद के डिप्टी प्रधान हैं.

पुरुलिया में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता का शव मिलने से तनाव पुरुलिया में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता का शव मिलने से तनाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, जिसके तहत पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है.

घटना यहां के पुरुलिया क्षेत्र की है. पुरुलिया के अर्शा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले सेनाबोना गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव लटका हुआ मिला है. 22 साल के शिशु पाल सहिल बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं और उनके पिता बीजेपी शासित ग्राम पंचायत शिर्काबाद के डिप्टी प्रधान हैं.

Advertisement

शिशु पाल का शव मिलने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आत्महत्या है या मर्डर. सभी पहलुओं से इस घटना की जांच हो रही है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि आज पश्चिम बंगाल की जिन तीन लोकसभा सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज पर वोटिंग हो रही है, वो यहां से काफी दूर है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement