Advertisement

वोट बनने-कटने का आधार जाति-धर्म नहीं: चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव से दिल्ली का सियासी गलियारा गर्म हो गया है. सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अपने विरोधी बीजेपी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. बता दें कि दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी कई दिनों से आमने- सामने है.

चुनाव आयोग (फाइल फोटो) चुनाव आयोग (फाइल फोटो)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

लोकसभा चुनाव से दिल्ली का सियासी गलियारा गर्म हो गया है. सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अपने विरोधी बीजेपी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. बता दें कि दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी कई दिनों से आमने- सामने है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर 30 लाख वोटरों के नाम कटवाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बीजेपी ने AAP की शिकायत के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. इन सब के बीच दिल्ली चुनाव आयोग से बीजेपी के लिए राहत भरी खबर है. आयोग ने वोटर लिस्ट से जाति के आधार पर नाम कटवाने के आरोपों को खारिज कर दिया है. दिल्ली चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी ने साफ कर दिया है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणदीप सिंह ने कहा कि वोट कटने के पीछे किसी की जाति या धर्म क्राइटेरिया नहीं है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है और अकल्पनीय है कि वोटर्स के नाम जाति और धर्म के आधार पर बनाए जा रहे हैं और काटे जा रहे हैं. यह सारी प्रक्रिया कानून के मुताबिक ही की जाती है. मतदाता पत्र बनाने और नाम काटने की सारी प्रक्रिया कानून के मुताबिक ही की जाती है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्य चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी और कल राज्यसभा सांसद विजय गोयल अपनी फरियाद को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी द्वारा 30 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के आरोपों के चक्रव्यूह में घिरी बीजेपी उलझी हुई नजर आ रही है.

वहीं, हाथ आया मुद्दा निकल न जाए इसलिए वोटर लिस्ट से नाम कटने के इस मसले को आम आदमी पार्टी जोर-शोर से उठा रही है. AAP इस मुद्दे को भी राजनीतिक और जातिगत बनाने में लगी है. हालांकि, केंद्र सरकार में होने की वजह से बीजेपी बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement