Advertisement

Dhubri Lok Sabha Chunav Result 2019: AIUDF के बदरुद्दीन अजमल जीते

Dhubri LokSabha Election Result 2019 असम की धुबरी लोकसभा सीट पर बदरुद्दीन अजमल ने जीत दर्ज की है. अजमल ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के उम्मीदवार थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अबु ताहेर बेपारी को हराया.

Dhubri Lok Sabha Election Result 2019 : मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- इंडियाटुडे) Dhubri Lok Sabha Election Result 2019 : मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- इंडियाटुडे)
aajtak.in
  • ,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

असम की धुबरी लोकसभा सीट पर बदरुद्दीन अजमल ने जीत दर्ज की है. अजमल ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के उम्मीदवार थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अबु ताहेर बेपारी को हराया. ताहेर 226258 वोटों से हारे हैं. असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं. पिछले चुनाव में भी अजमल जीते थे. पिछली बार उन्होंने 229730 वोटों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस सीट पर वोटिंग तीसरे चरण में 23 अप्रैल को हुई थी जिसमें क्षेत्र के कुल 18,56,168 वोटरों में से 16,82,711 यानी 90.66 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

सामान्य वर्ग वाली इस सीट पर ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बदरुद्दीन अजमल फिर से चुनाव मैदान में थे. वहीं कांग्रेस से अबू ताहेर बेपारी को इस बार चुनाव मैदान में उतारा था. धुबरी लोकसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी लड़ाई में थे.

2014 का चुनाव

पिछले चुनाव में इस सीट पर 88.22 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2014 के चुनाव में बदरुद्दीन अजमल ने  एआईयूडीएफ के टिकट से कांग्रेस प्रत्याशी वाजिद अली चौधरी को 2 लाख 29 हजार 730 मतों के बड़े अंतर से हराया. उन्हें कुल 43.27 फीसदी वोट हासिल हुए. बदरुद्दीन को 5 लाख 92 हजार 569 मत मिले, वहीं दूसरे नंबर पर रहे वाजिद अली चौधरी को 3 लाख 62 हजार 839 वोट मिले थे. यहां तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी देबोमय सन्याल ने 2 लाख 98 हजार 985 मत हासिल किए थे. इस सीट पर 5811 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को नहीं चुना. यानि उन्होंने नोटा का बटन दबाया. इस सीट पर 88.36 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

असम की धुबरी जिला ब्रह्मपुत्र और गदाधर नदी के किनारे बसा है. यह जिला तीन ओर नदियों से घिरा हुआ है, इसलिए इसे नदियों का शहर भी कहते हैं. धुबरी संसदीय सीट में 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 27 लाख 71 हजार 883 जनसंख्या है. इसमें 89.1 फीसदी आबादी ग्रामीण जबकि 10.9 प्रतिशत आबादी शहरी है. इस सीट पर 3.54 फीसदी एससी और 5.78 फीसदी एसटी हैं.  धुबरी में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 50 हजार 166 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 97 हजार 235 है, जबकि महिलाओं की संख्या 7 लाख 52 हजार 931 है.

सीट का इतिहास

असम की धुबरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की. यहां 1951 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अमजद अली ने जीत दर्ज की. 1957 में हुए चुनाव में भी अमजद ही जीते, लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज की. 1962 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गयासुद्दीन अहमद  जीते. 1967 के चुनाव में एक बार फिर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने इस सीट पर कब्जा किया. इसके बाद 1971 से 2004 तक 9 बार हुए चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. 2004 में अनवर हुसैन ने असम गण परिषद के प्रत्याशी अफजालुर रहमान को 1 लाख 16 हजार 622 मतों से जीत दर्ज की थी.  2009 में हुए 15वें लोकसभा चुनाव में असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रत्याशी बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1लाख 84 हजार 419 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 2014 के चुनाव में फिर से बदरुद्दीन ने जीत दर्ज की.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement