Advertisement

BJP के पूर्व सीएम को कांग्रेस ने दिया लोकसभा टिकट का ऑफर, दिग्विजय ने की मुलाकात

Babulal Gaur Bhopal Lok Sabha seat मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की है. बाबूलाल का दावा है कि दिग्विजय ने उन्हें भोपाल से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.

Digvijaya Singh (File) Digvijaya Singh (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. करीना कपूर से लेकर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम यहां से चुनाव लड़ने के लिए उछाला जा रहा है. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का नाम भी रेस में है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर से मुलाकात की है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. बाबूलाल गौर ने कहा कि मैंने उनसे इसपर विचार करने को कहा है.

बता दें कि बाबूलाल गौर इससे पहले भी कई बार पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं और कांग्रेस नेताओं की तारीफ करते रहे हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह और उनकी मुलाकात ने अटकलों को एक बार फिर तेज कर दिया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों इस प्रकार की चर्चाएं सामने आई थीं कि कांग्रेस पार्टी भोपाल से बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को उतार सकती हैं. हालांकि, करीना ने ऐसी खबरों का खंडन किया था. इसके बाद सलमान खान को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे थे.

हालांकि, बाद में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भोपाल में प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में भी पोस्टर लगवाए. कांग्रेस समर्थकों ने भोपाल में पोस्टर लगा अपील की है कि प्रियंका गांधी को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाए.

Advertisement

आपको बता दें कि हाल में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाबूलाल गौर को टिकट नहीं दिया था, वह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कई बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह पार्टी से नाराज हैं.

वहीं चुनाव प्रचार के दौरान और बाद में भी उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ की थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. बीजेपी की नजर अब लोकसभा चुनाव पर है और शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में तैयारियों में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement