Advertisement

अभिनेत्री पर टिप्पणी, अभिनेता- DMK नेता राधारवि पार्टी से सस्पेंड

#METOO से सुर्खियों में आए  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के  वरिष्ठ नेता और जाने माने अभिनेता राधारवि  एक प्रसिद्ध अभिनेत्री नयनतारा पर गलत टिप्पणी की वजह से फिर से चर्चा में है.  स्त्री विरोधी टिप्पणी के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए DMK ने सोमवार को राधारवि को पार्टी से निलंबित कर दिया.

राधा रवि राधा रवि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

#METOO से सुर्खियों में आए  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के  वरिष्ठ नेता और जाने माने अभिनेता राधारवि  एक प्रसिद्ध अभिनेत्री नयनतारा पर गलत टिप्पणी की वजह से फिर से चर्चा में है.  स्त्री विरोधी टिप्पणी के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए DMK ने सोमवार को राधारवि को पार्टी से निलंबित कर दिया.

राधारवि ने यह टिप्पणी एक समारोह में की और इससे लोगों में नाराजगी फैल गई. उनके इस बयान पर अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विग्नेश शिवन समेत कई कलाकारों ने ऐतराज जताया है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर राधारवि को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है और उनके बयान का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि यह दल एक ऐसा आंदोलन भी है जिसने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की है और अभिनेता की ऐसी टिप्पणियां सहन नहीं की जा सकतीं. 

एक ट्वीट में स्टालिन ने दल के महासचिव के.अंबझगन के बयान को अपलोड किया जिसमें कहा गया है कि राधारवि को DMK की बदनामी करने पर निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि पार्टी के लोगों को अपनी राय गरिमापूर्ण ढंग से व्यक्त करनी चाहिए और जो कोई भी उसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले #METOO के दौरान राधारवि पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि राधारवि ने महिला को चूमा था और अकेले  में मिलने के लिए कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement