Advertisement

'मेहरबान' चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दी 'दूसरी मोहलत'

पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आयोग ने दूसरी बार जवाब देने की डेडलाइन बढ़ाई है.

राहुल गांधी को आयोग ने दूसरी बार जवाब देने की डेडलाइन बढ़ाई राहुल गांधी को आयोग ने दूसरी बार जवाब देने की डेडलाइन बढ़ाई
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

चुनाव आयोग इन दिनों नेताओं पर मेहरबान है. पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आयोग ने दूसरी बार जवाब देने की डेडलाइन बढ़ाई है. आचार संहिता उल्लंघन नोटिस पर राहुल गांधी के अनुरोध को चुनाव आयोग ने मान लिया है.

बता दें, 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल में राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने आदिवासियों के लिए ऐसा नया कानून बनाया है जिसमें लिखा है कि आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा. राहुल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग पहुंच गई थी. इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement

आयोग ने राहुल गांधी को 3 मई तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. इसके बाद राहुल ने 7 मई तक की मोहलत मांगी थी. आयोग ने डेडलाइन बढ़ा दी थी. इसके बाद फिर राहुल ने मोहलत मांगी है. अब 10 मई की शाम तक राहुल को जवाब दाखिल करना होगा.

पीएम मोदी के क्लीन चिट को लेकर बवाल

बीते दिनों चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को आचार संहिता उल्लंघन के आठ मामलों में क्लीन चिट दे दिया था. चुनाव आयोग के इस फैसले पर सवाल उठने लगे थे. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, आयोग की जिस तीन सदस्यीय कमेटी ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दिया, उसमें से एक आयुक्त इससे सहमत नहीं थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement