Advertisement

चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर सनी देओल को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके सनी देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

सनी देओल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप (फाइल फोटो- PTI) सनी देओल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के कथित तौर पर उल्लंघन के मामले में पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी सनी देओल के खिलाफ नोटिस जारी किया है. फिल्म अभिनेता सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में जनसभा की थी.

चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि उन्होंने जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे.

Advertisement

चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके सनी देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वोटिंग शुरू होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है. पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को होगा. सनी देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

(PTI इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement