Advertisement

आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने रेलवे बोर्ड और विमानन मंत्रालय को लिखा पत्र

एयर इंडिया ने शुक्रवार को बोर्डिंग पास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों का फिर इस्तेमाल किया था. साथ ही बीजेपी के चुनावी कैंपेन मैं भी चौकीदार का नारा लिखे पेपर कप के इस्तेमाल को लेकर भी चुनाव आयोग ने रेलवे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

EC writes to Ministry of Civil Aviation EC writes to Ministry of Civil Aviation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

चुनाव आयोग ने मोदी सरकार को विज्ञापन छापने पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर उचित निर्देश जारी करने के लिए कहा है. आयोग की ओर से लिखे गए पत्र में एअर इंडिया के बोर्डिंग पास और रेल टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है.

चुनाव आयोग की ओर से इस उल्लघंन को लेकर रेलवे को नोटिस भी दिया गया था लेकिन उसका जवाब न मिलने पर चुनाव आयोग ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और विमानन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है. आयोग ने अपने पत्र में दोनों विभागों से आचार संहिता का पालन कराने के लिए कहा है.

Advertisement

एयर इंडिया ने शुक्रवार को बोर्डिंग पास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों का फिर इस्तेमाल किया था. शुक्रवार की शाम मदुरई से एयर इंडिया की उड़ान लेने वाले एक यात्री ने अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर को ट्वीट किया. बोर्डिंग पास में जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए एक विज्ञापन में मोदी और रूपाणी की फोटो छपी थी.

कुछ दिन पहले ही विमानन कंपनी ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आलोचना का सामना करने के बाद ऐसे पास को वापस लेने का फैसला किया था. बावजूद इसके पीएम मोदी की फोटो वाले पास हावई यात्रियों को जारी किए जा रहे हैं.

दूसरे मामले में बीजेपी के चुनावी कैंपेन ‘मैं भी चौकीदार’का नारा लिखे पेपर कप के इस्तेमाल को लेकर भी चुनाव आयोग ने रेलवे को नया कारण बताओ नोटिस जारी किया था. एक यात्री के ट्वीट करने के कारण इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद रेलवे ने बताया कि उसने नारे वाले कपों को हटा लिया है और ठेकेदार को दंडित किया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने रेलवे को कहा कि वह आदर्श आचार संहिता के प्राथमिक उल्लंघन पर विस्तृत जवाब दे.

Advertisement

चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता की नियमावली से ‘सत्ता में मौजूद’ पार्टी से संबंधित नियम लगाये हैं, क्योंकि इससे साफ पता चलता है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनावी प्रचार के लिए सरकारी यातायात सेवा का इस्तेमाल किया है. नारे लिखे इन कपों का इस्तेमाल 12040 काठगोदाम शताब्दी ट्रेन में हुआ था और इनमें लोगों को चाय दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement