Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले 25 राज्यों से नकदी समेत 543 करोड़ का सामान जब्त

चुनाव प्रचार के शोर के बीच चुनाव आयोग की विभिन्न टीमों का जब्ती अभियान भी जोर-शोर से जारी है. आयोग के ऑवजर्वर्स ने देश के कई राज्यों में 25 मार्च तक कुल 540 करोड़ मूल्य की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और सोना चांदी जैसी कीमती धातु के साथ-साथ मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाला सामान भी जब्त किया है.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

चुनाव प्रचार के शोर के बीच चुनाव आयोग की विभिन्न टीमों का जब्ती अभियान भी जोर-शोर से जारी है. आयोग के ऑवजर्वर्स ने देश के कई राज्यों में 25 मार्च तक कुल 540 करोड़ मूल्य की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और सोना चांदी जैसी कीमती धातु के साथ-साथ मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाला सामान भी जब्त किया है.

Advertisement

आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण के मुताबिक अब तक 143 करोड़ 47 लाख रुपये नकद, 89 करोड़ 64 लाख रुपये मूल्य की शराब, 131 करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य के ड्रग्स यानी नशीले पदार्थ और 162 करोड़ 93 लाख रुपये मूल्य के कीमती धातु यानि सोना चांदी की खेप जब्त की गई है. इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने के लिए रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. शेफाली शरण ने बताया कि बड़ी संख्या में ले जाए जा रहे सामान की कीमत 12 करोड़ 20 लाख आंकी गई है.

शराब की सबसे बड़ी खेप सवा 12 लाख लीटर, महाराष्ट्र में पकड़ी गई. जबकि इसके बाद 8 लाख 60 हजार लीटर उत्तर प्रदेश में, 4 लाख 20 हजार लीटर पश्चिम बंगाल में और 4 लाख 90 हजार लीटर शराब कर्नाटक में जब्त की गई है.

Advertisement

आयोग के मुताबिक जब्ती के समय जब आयोग की टीम ने पकड़े गए लोगों से इन जब्तशुदा सामान के लाने और ले जाने की जगह के बारे में पूछताछ की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही पकड़े गए लोगों के पास कोई रसीद, पर्चा या कोई कैशमेमो मिला. आयोग ने बताया कि ये जब्ती अभियान मतदान के आखिरी चरण तक जारी रहेगा

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होना है. चुनाव आयोग ने देश भर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement