
चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक अर्नब घोष का ट्रांसफर कर दिया है. इस बावत चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है. मालदा में 23 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव आयोग द्वारा ये कार्रवाई बीजेपी की ओर से कई बार की गई शिकायतों के बाद की गई है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में पश्चिम बंगाल सरकार को अर्नब घोष की जगह पुलिस सेवा के अधिकारी अजय प्रसाद को मालदा के पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात करने को कहा गया है. अजय प्रसाद, राज्य सशस्त्र पुलिस बल के भी चीफ हैं.
बता दें मालदा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को यह भी स्पष्ट किया है कि अर्नब घोष को राज्य में कहीं भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाए.
चुनाव आयोग ने हाल ही में राज्य के कुछ दूसरे सीनियर पुलिस ऑफिसर का भी तबादला किया था. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये कार्रवाई उसके अपने संवैधानिक अधिकार के दायरे में ही किया है.
वहीं ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के विशेष पर्यवेक्षक अजय वी नायक को हटाने की मांग की है. टीएमसी का आरोप है कि अजय वी नायक ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में अभी हालात वैसे ही हैं जैसे 10 साल पहले बिहार में हुआ करते थे. टीएमसी ने कहा कि अजय वी नायक ने यह भी कहा था कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र में सब कुछ ठीक नहीं है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर