Advertisement

Exit Poll 2019: महाराष्ट्र में NDA को 38 से 42 सीटें, कांग्रेस-NCP फेल

लोकसभा चुनाव 2019 के महा एग्जिट पोल में बीजेपी को महाराष्ट् और गोवा में भारी जीत मिलती दिख रही है. आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में NDA को 38 से 42 सीटें मिली हैं. वहीं UPA को 6 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में महा एग्जिट पोल में बीजेपी को महाराष्ट्र और गोवा में भारी जीत मिलती दिख रही है. एक प्रकार से क्लीन स्वीप के संकेत हैं. आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में NDA को 38 से 42 सीटें मिली हैं. वहीं UPA को 6 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछले बार 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं वहीं सहयोगी शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं. 2019 के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 38-42 सीटें मिल सकतीं हैं, वहीं कांग्रेस, एनसीपी को छह से दस सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. 

Advertisement

वहीं पार्टी वाइज वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48 प्रतिशत वोट शेयर, कांग्रेस को 33 प्रतिशत, VBA को 13 प्रतिशत और अन्य को छह प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. 2014 के लोकसभा चुनाव  में भी बीजेपी गठबंधन को 48 प्रतिशत वोट शेयर मिला था, वहीं विधानसभा चुनाव में 47 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. जबकि कांग्रेस को 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में क्रमशः 37 और 36 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे. अन्य को 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 15 और 17 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे.

यह भी पढ़ें- Exit Poll 2019 LIVE: एग्जिट पोल में फिर दिख रही मोदी लहर, 6 राज्यों में क्लीन स्वीप

गोवा में बीजेपी का क्लीन स्वीप

गोवा की बात करें तो आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में यहां भी बीजेपी के खाते में दो की दोनों सीटें जाती दिख रहीं हैं.जबकि कांग्रेस और अन्य दलों के खाता भी नहीं खुलने के संकेत हैं. गोवा में बीजेपी को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को इससे पांच प्रतिशत कम यानी 42 प्रतिशत वोट शेयर मिलने के संकेत हैं. जबकि अन्य को 11 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है.2014 के लोकसभा चुनाव में  भी बीजेपी को दोनों सीटों पर जीत मिली थी, वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से तुलना करने पर बीजेपी को एक लोकसभा सीट मिलने की संभावना रही थी. 2014 में बीजेपी को गोवा में 54 प्रतिशत और 2017 के विधानसभा चुनाव में 32 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे. जबकि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 37 और विधानसभा चुनाव में 28 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Delhi, Pujnab, Haryana Exit Poll LIVE: दिल्ली-हरियाणा में बीजेपी को बंपर बढ़त

2014 के क्या थे आंकड़े

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 41 सीटें मिलीं थीं. वहीं अगर राज्य में हुए विधानसभा चुनाव से इसकी तुलना करें तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लोकसभा की 37 सीटें मिलतीं.इसी तरह कांग्रेस और सहयोगियों को 2014 के लोकसभा चुनाव में छह सीटें मिलीं थीं, जबकि विधानसभा चुनाव से तुलना करने पर इन सीटों की संख्या 10 पहुंचती. वंचित बहुजन आघाड़ी(VBA) ने 47 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लडा है और एआईएमआईएम ने एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ा है. अन्य दलों ने 48 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा. मगर इनके खाते में कोई सीट आती नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें- EXIT POLL RESULT: राजस्थान फिर बोला बम-बम मोदी, कांग्रेस पूरी तरह साफ!

सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल

आज तक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल इस बार 7 लाख 40 हजार से भी ज्यादा है, जो 2014 के सैंपल साइज से 20 गुना ज्यादा बड़ा है. 2014 में सैंपल साइज 36 हजार था. सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में ही इस बार सैंपल साइज 94568 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement