Advertisement

Exit Poll: चुनाव के चरण दर चरण, कैसे चला शह मात का खेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान 142 रैलियां कीं, जिसमें चार रोडशो शामिल हैं. कुल रैलियों में से 40 फीसदी रैलियां उन्होंने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में की. इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 143 सीटें हैं.

मतदान के लिए कतार में लगे लोग (फाइल फोटो) मतदान के लिए कतार में लगे लोग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

आजतक एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल जारी हो गया है. सबसे पहले मध्य प्रदेश के बारे में बताया गया है. सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में 26 से 28 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. एक से तीन सीट तक कांग्रेस के पाले में जा सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस और यूपीए को भारी झटका मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक 13 राज्यों की 304 में से एनडीए को 163 से 186 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश जैसी हालत दिख रही है. यहां बीजेपी को 7-8 और कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. यहां कुल 11 सीटें हैं. अभी हाल में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थे जहां कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था और बीजेपी की 15 साल की सरकार बाहर हो गई थी.

राजस्थान में भी बीजेपी काफी अच्छा करती दिख रही है. यहां कुल 25 सीटें हैं जिसमें एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 23-25 सीटें जीत सकती है. जबकि कांग्रेस के हाथ एक भी सीट आती नहीं दिखती.  राजस्थान में एनडीए क्लीन स्विप करती दिख रही है. अभी हाल में यहां भी विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और वसुंधरा राजे की बीजेपी सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे. इस बार उनके बेटे वैभव गहलोत भी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक वे भी हारते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में भी बीजेपी-शिवसेना की लहर कायम दिख रही है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस को 6-10 सीटें मिल सकती हैं. यहां कुल 48 लोकसभा सीटें हैं.

एग्जिट पोल में गोवा की 2 सीटें बीजेपी को जाती दिख रही हैं. कांग्रेस यहं खाली हाथ रह सकती है. यहां 2 लोकसभा सीटें हैं. गुजरात में भी यही स्थिति है जहां 25-26 सीटें बीजेपी के पाले में जा सकती हैं. 0-1 सीट कांग्रेस के पाले में जाती दिख रही है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक गुजरात में नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है.

छह राज्यों में 121 से 130 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में बीजेपी की लहर दिख रही है. केरल से आजतक एक्सिस माई इंडिया का सर्वे आ गया है. इसमें बताया गया है कि बीजेपी को जहां 1 सीट मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस नीत यूडीएफ को 15-16 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट समर्थित एलडीएफ को 3-5 सीटें मिल सकती हैं. वायनाड से राहुल गांधी का चुनाव लड़ना असर दिखाता नजर आ रहा है. 

एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में 21-25 सीटें मिल सकती हैं. यहां यूपीए के खाते में 3-6 सीटें जाती दिख रही हैं. कर्नाटक में कुल 28 सीटें हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है. कांग्रेस-जेडीएस की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी काफी कम अंतरों से हार गई थी.

Advertisement

आंध्र प्रदेश से काफी चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं. चंद्रबाबू नायडू तीसरे मोर्चे की सरकार के लिए अभी काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में उन्हें जोर का झटका लगते दिख रहा है. यहां से वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी बड़ी हस्ती बन कर उभरते दिख रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा, जबकि नायडू की टीडीपी के खाते में मात्र 4-6 सीटें और जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस को 18-20 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.

तेलंगाना से बीजेपी के लिए खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि पार्टी का यहां जनाधार बिल्कुल नहीं था लेकिन इस चुनाव में उसे 1-3 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में भी 1-3 सीटें जा सकती हैं. के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस यहां बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है जिसे कुल 10-12 सीटें मिल सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम को 0-1 सीट मिलने की संभावना है. ये सर्वे इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने कराया है.

एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में कांग्रेस को भारी बढ़त दिख रही है. यहां की कुल 39 सीटों में कांग्रेस के खाते में 34-38 और एनडीए के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक दिल्ली से आप आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. इन दोनों पार्टियों में गठबंधन होते होते रह गया था. नतीजतन बीजेपी यहां की कुल 7 में 6-7 सीटें जीतती दिख रही है जबकि कांग्रेस के खाते में 0-1 सीट है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप यहां खाता खोलती नजर नहीं आ रही.

दिल्ली से सटे पंजाब में भी आम आदमी पार्टी को निराशा हाथ लगती दिख रही है. यहां कुल 13 सीटें हैं जिनमें एनडीए को 3-5, कांग्रेस को 8-9 और अन्य के खाते में 0-1 सीटें आती दिख रही हैं. पंजाब ऐसा प्रदेश है जहां से आप को काफी उम्मीदें लगी थीं लेकिन यहां अमरिंदर सिंह का जादू चलता दिख रहा है. यहां सबसे बड़ा नुकसान अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को होता दिख रहा है. बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल भी बहुत अच्छा करती नहीं दिख रहीं.

हरियाणा से एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं. यहां की कुल 10 सीटों में बीजेपी को 8-10, कांग्रेस को 0-2 और अन्य के खाते में शून्य सीटें जाती दिख रही हैं. हरियाणा में बीजेपी के जबर्दस्त प्रदर्शन के संकेत हैं. यहां मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हैं.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक बीजेपी देवभूमि उत्तराखंड में भी काफी अच्छा करती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी यहां क्लिन स्वीप की दशा में है. कुल 5 में उसे पाचों सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस और बीएसपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा.

Advertisement

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी शून्य की ओर जाती दिख रही है. सर्वे में कहा जा रहा है कि बीजेपी को जहां 2-3 सीटें, कांग्रेस को 0-1 और उमर अब्दुल्ला को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी 2014 की स्थिति में नजर आ रही है जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया सर्वे के नतीजे बिहार में काफी चौंकाने वाले हैं. यहां की कुल 40 सीटों में बीजेपी को 38-40 सीटें एनडीए को मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. यहां आरजेडी के हालत काफी खराब दिख रही है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी को 0-1 सीट मिल सकती है. आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन है. 

एग्जिट पोल में ओडिशा का भी सर्वे सामने आ गया है. यहां कुल 21 सीटें हैं. यहां बीजेपी 15-19 सीटें जीतती नजर आ रही है जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट और नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी को 2-6 सीटें मिल सकती हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रिजल्ट बीजेडी को लेकर आ रहा है. एक तरह से उनकी पार्टी पूरी तरह से हारती नजर आ रही है.

झारखंड में हुए सर्वे के मुताबिक बीजेपी यहां 12-14 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें मिल सकती हैं. यहां कुल 14 सीटें हैं. बीजेपी यहां सभी सीटें अपने कब्जे में करती दिख रही है जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. असम में भी यही हाल दिख रहा है. यहां की 14 सीटों में 12-14 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं. एआईयूडीएफ का खाता भी खुलता नहीं दिखता.

Advertisement

यूपी का सर्वे और चौंकाने वाला है. यहां कुल 80 सीटें हैं जिनमें 62-68 सीटें बीजेपी को, एसपी-बीएसपी को 10-16 और यूपीए को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. यूपी में महागठबंधन के नाकाम रहने के संकेत हैं. एक्सिस माई इंडिया का सर्वे बताता है कि यहां अखिलेश यादव और मायावती का गठजोड़ काम नहीं कर पाया. कांग्रेस को यहां बहुत बड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी को 48 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और महागठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में ऐसा अनुमान लगाया गया है.

इससे पहले देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. कुछ इलाकों में हिंसा को छोड़ दें तो देश में अब तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. चुनाव बीतते ही पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं. एनडीए और यूपीए के अलावा तीसरे मोर्चे की सरकार की भी बात हो रही है. इसके लिए टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू काफी मेहनत कर रहे हैं और अलग अलग पार्टियों से मिलकर राय मशविरा कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे नेताओं ने तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुद मोर्चा संभाला. उधर टीएमसी से ममता बनर्जी ने भी कई रैलियां कीं. उत्तर प्रदेश में गठबंधन बना जिसमें सपा, बसपा और रालोद ने हिस्सा लिया.

Advertisement

यहां देखें: Exit Poll LIVE:2019 में किसकी जीत, किसकी हार, देखें सबसे बड़ा एग्जिट पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान 142 रैलियां कीं, जिसमें चार रोडशो शामिल हैं. कुल रैलियों में से 40 फीसदी रैलियां उन्होंने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में की. इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 143 सीटें हैं. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी और मध्य प्रदेश के खरगोन में इसका समापन किया. मोदी ने चार रोडशो भी किए और आखिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई.

यहां पढ़ें: Uttar Pradesh Exit Poll 2019: यूपी में किसे मिलेंगी कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव के 23 मई को नतीजे आने से पहले गैर-बीजेपी दलों के बीच एकजुटता बनाने बनाने की दिशा में भेंट-मुलाकात की कवायद शुरू हो चुकी है. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के कार्यालय में यहां उनके और अखिलेश यादव के बीच करीब 70 मिनट तक बातचीत चली. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कहा, "माननीय मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडूजी का लखनऊ में स्वागत करना खुशी की बात है."

यहां पढ़ें: LIVE: Madhya Pradesh Rajasthan Chhattisgarh Exit Poll Results 2019: 3 राज्यों के नतीजे बनाएंगे गेम

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हाल के रोडशो के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को शानिवार को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने रोडशो को राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए एक राजनीतिक साजिश करार दिया है. ममता ने अंतिम चरण के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का अरोड़ा से अनुरोध किया है. ममता ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त नए पुलिस आयुक्त ने इलाके से धारा 144 हटा कर शाह के रोडशो के लिए अनुमति दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement