Advertisement

एग्जिट पोल से सकते में कई दल, NDA के CM ने भी खारिज किया सर्वेक्षण

एग्जिट पोल सर्वे में तमिलनाडु में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके की बेहद खराब स्थिति होने की बात कही गई है, जबकि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन को बेहद मजबूत स्थिति में आता दिखाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने इस सर्वे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके का प्रदर्शन बेहद खराब होगा इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

एग्जिट पोल सर्वे में PM मोदी फिर से सत्ता में आते दिख रहे हैं (फाइल) एग्जिट पोल सर्वे में PM मोदी फिर से सत्ता में आते दिख रहे हैं (फाइल)
हिमांशु मिश्रा/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली एनडीए जोरदार जीत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में एनडीए घटक दल बेहद खुश हैं तो विपक्षी दलों में मायूसी देखी जा सकती है. हालांकि यह महज सर्वे है और 23 मई को रिजल्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी एग्जिट पोल सर्वे को खारिज कर दिया है.

Advertisement

सर्वे में तमिलनाडु में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा रही एआईएडीएमके की स्थिति राज्य में खराब होने वाली है. सर्वे में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने इस सर्वे को खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब नहीं जा सकता.

शिवसेना के नेता संजय राउत का सर्वे पर कहना है कि बीजेपी की अगुवाई में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है. देश की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताया है. संजय राउत ने कहा, 'एग्जिट पोल सर्वे अपनी जगह है, जबकि 23 मई को असली रिजल्ट आएगा. मुझे विश्वास है कि 23 मई के दोपहर 1 बजे तक स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी. एग्जिट पोल सर्वे कई बार गलत साबित हो जाते हैं. अलग-अलग एग्जिट सर्वे में बीजेपी 200 या 200 से ज्यादा सीट पाने जा रही है. हमलोग दिल से बीजेपी के साथ हैं.'

Advertisement

जनता PM मोदी के कामकाज से खुश

रिजल्ट आने से पहले ही टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के नई सरकार बनाने की कोशिशों के बारे में संजय राउत ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू महान नेता हैं. भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए मजबूत विपक्ष चाहिए. यह बहुत अच्छा है कि वह कई अलग दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. एनडीए की ओर से सरकार बनाए जाने के बाद मजबूत विपक्ष भी होना चाहिए.

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने एग्जिट पोल सर्वे पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता नरेंद्र मोदी के कामकाज से खुश है. एनडीए फिर से आ रही है और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि यूपी के नतीजे हमें जरूर चकित कर रहे हैं क्योंकि यहां पर गठबंधन जातियों का गठजोड़ बनकर रह गया. यहां पर कोई नेता नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं बन पाया. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा समाप्ति की ओर है और कांग्रेस भी पश्चिम बंगाल में ढुलमुल है इसलिए वो भी समाप्ति की ओर है. बीजेपी ने जो हिंदू एजेंडे को लेकर काम किया है इसलिए उसकी अच्छी सीटें आ रही हैं.

AIADMK ने खारिज किया सर्वे

Advertisement

विपक्षी दलों की ओर से शुरू किए गए प्रयासों पर केसी त्यागी ने कहा कि विपक्षी दल जो अब बैठक कर रहे हैं अगर वो यही बैठक 6 महीने पहले करते और किसी एक को नेता मानकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चुनाव लड़ते तो शायद अच्छा करते पर, इनका कोई न नेता है और न नीति इसलिए इनका ऐसा हाल हो रहा है. बिहार में महागठबंधन नकारात्मक तरिके से काम कर रहा था और 4 दल तो नीतीश कुमार के विरोध में खड़ी थी. बेमेल गठबंधन के कारण उनका यह हाल हुआ.

एग्जिट पोल सर्वे में तमिलनाडु में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके की बेहद खराब स्थिति होने की बात कही गई है, जबकि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन को बेहद मजबूत स्थिति में आता दिखाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने इस सर्वे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके का प्रदर्शन बेहद खराब होगा इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. एग्जिट पोल लोगों पर थोपा गया है. तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 34 से 38 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.

दूसरी ओर, बीजेपी नेता राममाधव ने कहा कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन फेल हो गया. कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा कर पाने में नाकाम रहे. मतदान के बाद भी उन्होंने प्रयास शुरू किया है, लेकिन मेरे ख्याल से जो लोग चुनाव से पहले गठबंधन नहीं बना सके वो चुनाव के बाद भी गठबंधन नहीं बना पाएंगे.

Advertisement

पोल सर्वे बकवासः नायडू

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने एग्जिट पोल सर्वे में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन को नकार दिया है. उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में सर्वे को बकवास करार दिया. उन्होंने कहा कि टीडीपी की जीत तय है और कोई भी उसे सत्ता में आने से नहीं रोक सकता. यह माइंड गेम है. हम विधानसभा चुनाव में 110 सीटें हासिल करेंगे तो लोकसभा चुनाव में 18 से 20 सीटें हासिल करने वाले हैं.

बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एग्जिट पोल सर्वे आने के बाद कहा कि बीजेपी और एनडीए को एग्जिट पोल के नतीजे से भी अधिक सीटें मिलेंगी. हमें चार सौ से ज्यादा सीटें मिलेंगी. बंगाल में बीजेपी अधिक सीटें जीतने जा रही है. ममता बनर्जी ने मां, माटी, मानुष की जगह बम, गोली, बारूद कर दिया. वहीं चंद्र्बाबू नायडू नई सरकार के लिए मिल रहे हैं जबकि उनकी खुद की सरकार जा रही है. अमरावती के आम मीठे होते हैं और पहले आते हैं, लेकिन न उन्हें आम मिलेगा न गुठली. वो उनसे मिल रहे हैं जिनको जीरो सीट मिल रही हैं उनको भी जीरो सीट मिल रही है. जीरो और जीरो मिलकर जीरो होता है. इस बार उम्मीदवार के नाम पर नहीं नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिले हैं. विपक्ष ने उन्हें जितनी गालियां दी उन्होंने उन गालियों को वोट और आशीर्वाद में बदल दिया.

Advertisement

हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडाराव ने भी इस एग्जिट पोल सर्वे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वे कहता है कि हमें 5,6,7,8 सीटें मिलेंगी, लेकिन हमें इससे ज्यादा मिलने की आस है. हम पिछली बार से ज्यादा सीटें इस बार जीतने जा रहे हैं. एग्जिट पोल सही आकलन नहीं करता है. वहीं प्रदेश में बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'जब मैंने कहा था कि राज्य में 22 सीटें मिलेगी तब लोगों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था. मुझे विश्वास है कि मीडिया वाले भी अब इसे समझ सकेंगे. सभी सर्वे एक जैसा ही कह रहे हैं. आश्चर्य नहीं होगा अगर हम 22 सीटें जीतते हैं.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement