Advertisement

Exit Polls: पिछले बार क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे, कितने रहे सटीक?

अब जब 2019 के एग्जिट पोल और नतीजे दोनों ही लोगों के सामने होंगे, ऐसे में हम आपको 5 साल पुरानी तस्वीर सामने रख रहे हैं.

Exit Polls 2019 Result Exit Polls 2019 Result
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी प्रक्रिया अब खत्म होने को है, सातों चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब नज़र 2019 के नतीजों पर है, कुछ ही देर में एग्जिट पोल हर किसी के सामने होंगे. जो आपको 23 मई को आने वाले नतीजों की झलक दे देंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर चली और भारतीय जनता पार्टी ने अकेले दम पर बहुमत पाकर सरकार बनाई थी. अब जब 2019 के एग्जिट पोल और नतीजे दोनों ही लोगों के सामने होंगे, ऐसे में हम आपको 5 साल पुरानी तस्वीर सामने रख रहे हैं.

Advertisement

2014 में क्या थे चैनलों के एग्ज़िट पोल -

न्यूज चैनल  बीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA) अन्य
TIMES NOW + ORG 249 148146
India Today + CICERO 261-283 110-120 150-162
ABP News + नीलसन     281 165 165
 CNN-IBN + CSDS 270-282     159-181 159-181
 India Tv + CVoter 289 101153
 News 24+ टुडेज चाणक्य  340 ± 14 70 ± 9     133 ± 11

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2014

क्या थे 2014 लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे

BJP – 282 (NDA- 335)

BSP – 0 (UPA- 60)

Congress – 44

CPI  – 1

CPI (M) – 9

NCP – 6

AIADMK – 36

TMC – 33 

Exit Polls 2019 की पूरी महाकवरेज...

आपको बता दें कि आज 2019 के EXIT POLL के नतीजे सामने आ रहे हैं, जो आपको 23 मई को आने वाले नतीजों की कुछ झलक दिखा सकते हैं.

आज तक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल में इस बार 7 लाख 40 हजार से भी ज्यादा लोगों से बात की गई है, जो 2014 के सैंपल साइज से 20 गुना ज्यादा बड़ा है. 2014 में सैंपल साइज 36 हजार था. सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में ही इस बार सैंपल साइज 94568 है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement