Advertisement

सनी देओल के चुनाव प्रचार में उतरे धर्मेंद्र, बोले- जो हमने बोया, वही काटेंगे

गुरदासपुर में धर्मेंद्र से आज तक'से खास बातचीत में कहा कि मैं और मेरा परिवार पंजाब की इसी मिट्टी में जन्मा है और इसी मिट्टी से मुंबई जाकर लोगों को प्यार बांटा और लोगों से प्यार मिला है.

फिल्म स्टार धर्मेंद्र फिल्म स्टार धर्मेंद्र
अशोक सिंघल
  • गुरदासपुर,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

फिल्म स्टार धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के चुनाव प्रचार के लिए गुरदासपुर में हैं. धर्मेंद्र यहां पर 19 मई तक रुकेंगे और बेटे के लिए लोगों से वोट मांगेंगे. गुरदासपुर में धर्मेंद्र से 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि मैं और मेरा परिवार पंजाब की इसी मिट्टी में जन्मा है और इसी मिट्टी से मुंबई जाकर लोगों को प्यार बांटा और लोगों से प्यार मिला है.

Advertisement

धर्मेंद्र अपने बेटे सनी के राजनीति में आने से काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि जनता ने उन्हें फिल्मों के जरिये काफी प्यार दिया है और गुरदासपुर की जनता भी सनी और हमारे परिवार को प्यार देकर चुनाव जिताएगी.

पूर्व सांसद धर्मेंद्र का कहना है कि जिस ढंग से रोड शो और रैलियों में सनी देओल को जनता का प्यार मिल रहा है, उससे साफ है कि सनी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

धर्मेंद्र का कहना है कि अब राजनीति सेवा नहीं है. बल्कि राजनीति में कदम रखने वालों को बुराई मिलती है. लोग केवल आरोप और बुराई  करते हैं, अच्छाई नहीं कोई बताता. जबकि, हम राजनीति के माध्यम से लोगों को प्यार देने और उनके लिए कुछ करने आए हैं.

धर्मेंद्र का कहना है कि लोग हमारी बुराई ढूंढने के लिए हमारे गांव तक चले गए, लेकिन उनको कोई बुराई नहीं मिली. धर्मेंद्र का कहना है कि जो हमने बोया है वही हम काटेंगे. मोहब्बत की है तो मोहब्बत हमको मिलेगी.

Advertisement

सनी देओल की नई राजनीतिक पारी के बारे में धर्मेंद्र का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि सनी देओल इसमें कामयाब होंगे और उनको जनता बहुत प्यार देगी.

ये भी पढ़ें- सनी देओल की दीवानगी: कार के बोनट पर चढ़ी फैन और कर दिया किस

धर्मेंद्र ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं एक किसान परिवार में पैदा हुआ हूं. मैंने खेती की है हल चलाया है खेतों में बहुत मेहनत की है. मैं इसी मिट्टी में पला-बढ़ा हूं और इसी मिट्टी में दोबारा से लोगों के बीच आया हूं.

उनका कहना है कि सबसे बड़ा मुद्दा जनता का प्यार है. उनके दुख-दर्द में हिस्सेदार बनना, उनके दुख को समझना, यह सबसे बड़ी बात है और हम लोग लोगों के दुख-सुख में हिस्सेदार बनें.  उनके दुखों का समझकर उनका समाधान करें.

धर्मेंद्र का कहना है कि मैं भी जब बीकानेर से 2004 से  2009 तक सांसद था तो मैंने भी वहां की जनता के लिए काफी काम किए. सनी भी गुरदासपुर से जीतकर लोगों के बीच में रहेंगे और उनके लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे.

धर्मेंद्र गुरदासपुर के पठानकोट में अगले कुछ दिन डेरा डालेंगे और वहीं पर सनी देओल के चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगे. धर्मेंद्र रोड शो तो नहीं करेंगे लेकिन कुछ जनसभाएं कर सनी के लिए वोट मांगेंगे.

Advertisement

बता दें कि धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर समेत पूरा परिवार इन दिनों गुरदासपुर में है. वहीं सनी देओल गुरदासपुर के इलाकों में रोड शो और जनसभाएं करेंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement