Advertisement

आजाद बोले, हरियाणा में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं

गुलाम नबी आजाद का कहना है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी से न पहले कोई नाराज था और न अब कोई नाराज है. उन्होंने कहा कि लिस्ट वापस लेने की कोई बड़ी वजह नहीं थी.

कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद (इंडिया टुडे आर्काइव) कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

कांग्रेस महासचिव और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के किसी भी अन्य पार्टी के साथ समझौता नहीं होगा. इसके साथ ही आजाद ने हरियाणा के लिए चुनाव कोऑर्डिनेशन कमेटी की वही लिस्ट जारी की है जो पहले जारी करके वापस ले गई थी. इस कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं. गुलाम नबी आजाद का कहना है कि कमेटी से न पहले कोई नाराज था और न अब कोई नाराज है. उन्होंने कहा कि लिस्ट वापस लेने की कोई बड़ी वजह नहीं थी.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव आजाद ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की कल (मंगलवार) बैठक होगी और हरियाणा के सभी नेता एक साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और पार्टी कोई गठबंधन भी नहीं करेगी. पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़े तो फायदा होगा.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, "देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं. अगर हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीट पर बीजेपी हारेगी. राहुल गांधी इसपर विचार करें." गौरतलब है कि आप का हरियाणा में मजबूत आधार नहीं है और पार्टी राज्य में प्रवेश की कोशिश कर रही है. इंडियन नेशनल लोकदल में फूट के बाद जेजेपी का दिसंबर में गठन हुआ था. जेजेपी ने जींद विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था. उप चुनाव में आप ने जेजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था.

Advertisement

गोवा में सरकार बनाने के मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. तीन विधायक बीजेपी से हमारे ज्यादा हैं. गवर्नर का दुरुपयोग पहले भी किया जा चुका है. केंद्र सरकार की ओर से और अभी भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहाल होना चाहिए और गवर्नर को सही निर्णय लेना चाहिए. जिसके पास बहुमत है उसको मौका दिया जाना चाहिए.

कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन न होने के मायावती के बयान पर आजाद ने कहा कि उनको जो करना है वो करें, हमें जो करना है हम कर रहे हैं. प्रियंका गांधी पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की टिप्पणी पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम से लेकर बाकी बीजेपी के नेता कौन से अच्छे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement