Advertisement

अनोखा मैर‍िज कार्ड: दूल्हे ने ग‍िफ्ट के बदले की बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की अपील

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी उम्मीदवार को ज‍िताने के ल‍िए एक मुस्ल‍िम युवक ने अपने शादी कार्ड में उन्हें ज‍िताने की अपील कर डाली. ये अनोखा शादी कार्ड अहमदनगर के फ‍िरोज शेख ने छपवाया है. इसमें फ‍िरोज शेख ने अपने चहेते नेता को ज‍िताने की अपील की है.

डॉ. सुजयदादा व‍िखे पाटील (Photo: Facebook) डॉ. सुजयदादा व‍िखे पाटील (Photo: Facebook)
aajtak.in
  • अहमदनगर ,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी उम्मीदवार को ज‍िताने के ल‍िए एक मुस्ल‍िम युवक ने अपने शादी कार्ड में उन्हें ज‍िताने की अपील कर डाली. दूल्हा बन रहे इस युवक ने शादी के कार्ड पर ल‍िखवाया क‍ि शादी में क‍िसी भी तरह का तोहफा मत दीज‍िए, अपने सुनहरे कल के ल‍िए डॉ. सुजयदादा व‍िखे पाटीलजी को वोट जरूरी कीज‍िए.

ये अनोखा शादी कार्ड अहमदनगर के फ‍िरोज शेख ने छपवाया है. फ‍िरोज शेख ने अपने चहेते नेता को ज‍िताने की अपील की है. फ‍िरोज ने अपनी शादी के 500 कार्ड छपवाए हैं. फ‍िरोज के मुस्ल‍िम र‍िश्तेदारों के अलावा ह‍िंदू दोस्त भी हैं. फ‍िरोज जहां भी शादी का कार्ड देने जाते हैं, वहीं पर सुजय व‍िखे पाटील को वोट देने की अपील जरूर करते हैं.

Advertisement

फ‍िरोज शेख ने तारीफ करते हुए क‍हा क‍ि सुजय एक पढ़े-ल‍िखे प्रत्याशी हैं, उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई धब्बा नहीं है. उनके पास व‍िकास का व‍िजन है. उनके दादा बालासाहब व‍िखे पाटील ने हमारी जमात के ल‍िए बहुत काम क‍िया है. हमारे यहां दरगाह शरीफ है, उसके व‍िकास के ल‍िए‍ भी सुजय ने काफी काम क‍िया है.

महाराष्ट्र की हॉट सीट में शुमार अहमदनगर दक्ष‍िण लोकसभा मतदारसंघ पर सबकी न‍िगाहें हैं. व‍िपक्ष के नेता राधाकृष्ण व‍िखे पाटील के बेटे सुजय के बीजेपी में शाम‍िल होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीत‍ि में भूचाल आ गया है. एक तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण पाटील हैं तो उनके खिल‍ाफ महाराष्ट्र की राजनीत‍ि के बादशाह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार हैं. दोनों की दुश्मनी 1991 के लोकसभा चुनाव के बाद से चल रही है. इसी दुश्मनी के चलते लोकसभा चुनाव में अहमदनगर दक्ष‍िण की सीट, कांग्रेस से लेने के ल‍िए शरद पवार आख‍िर तक अड़े रहे. इसके बाद राधाकृष्ण के बेटे सुजय व‍िखे पाटील बीजेपी में शाम‍िल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement