Advertisement

गुजरात में मोदी फैक्टर नहीं, 10-12 सीट हार रही बीजेपी: हार्दिक पटेल

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कोई मोदी फैक्टर नहीं, इस बार बीजेपी यहां 10 से 12 सीटें हार रही है.

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश में 15 राज्यों की 117 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग चल रही है. इसी चरण में गुजरात की सभी 26 संसदीय सीटों पर भी मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने आजतक से खास बातचीत में कहा गुजरात में इस बार भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा. युवा से लेकर किसान तक सभी बीजेपी से नाखुश हैं. लोग सही निर्णय लेंगे. 

Advertisement

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि गुजरात में कोई मोदी फैक्टर नहीं है. 2014 में बीजेपी ने गुजरात के लोगों को बेवकूफ बनाया और सभी सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन इस बार मुझे विश्वास है कि बीजेपी 10 से 12 सीटें खो रही है.

BJP से लोग नाराज, मुद्दों पर करेंगे वोट

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का कहना है कि गुजरात में हर कोई बीजेपी से नाखुश है. बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. युवा से लेकर किसान तक सभी बीजेपी से नाखुश हैं. आने वाले दिन गुजरात के अच्छे हों, इसके लिए यहां के लोग सही निर्णय लेंगे. गुजरात में एक अच्छी लहर है, लोग अब जागरूक हैं और वे चीजों को जानते हैं. विपक्ष के रूप में कांग्रेस यहां बहुत अच्छा कर रही है. बीजेपी के कार्यकाल में गुजरात में भ्रष्टाचार चरम पर है. ये सभी मुद्दे ऐसे कारक होंगे, जिन पर लोग मतदान करेंगे. इस बार लोग अपने मुद्दों के लिए वोट करेंगे. मैं देश के लोगों से मुद्दों के लिए वोट करने की अपील करता हूं.   

Advertisement

कांग्रेस के लिए करूंगा चुनाव प्रचार

हार्दिक पटेल ने कहा है कि कल (बुधवार) मैं अमेठी और बरेली जाऊंगा, वहां कांग्रेस की बड़ी जनसभाएं हैं. तीन और लोकसभा सीटें हैं, जहां मैं चुनाव प्रचार करूंगा. 25 साल की उम्र में मैं अधिक स्थानों पर जाऊंगा, लोगों की समस्याओं को समझूंगा, जिससे मुझे आम लोगों के लिए कुछ अच्छा करने में मदद मिलेगी.

गुजरात में कांग्रेस के भावी मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने मुस्कराते हुए कहा कि कुछ भी कहने के लिए नहीं है, जो भी लोग और पार्टी तय करेगी वो होगा.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना

भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी को लेकर हार्दिक पटेल ने उन पर निशाना साधा. हार्दिक पटेल ने कहा है कि शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की टिप्पणी काफी दुखद है, वो ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकती हैं. मैं खुश नहीं हूं, यह बहुत गलत है कि वह चुनाव लड़ रही है और मैं चुनाव नहीं लड़ पा रही हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.

सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री होंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर जब हार्दिक पटेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं. वह जमीन से जुड़े नेता हैं और झूठ नहीं बोलते हैं. वह सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement

जो अपने दम पर है, वही चलता है

अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक तिकड़ी का विधानसभा में अच्छा प्रभाव था लेकिन वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान ये तीनों नेता एक साथ नहीं दिखे? इस पर हार्दिक पटेल ने कहा कि समय सब कुछ सिखाता है. जो अपने दम पर है, वही चलता है.

मतदान के लिए लाइन में लगे हार्दिक पटेल

साथ ही हार्दिक पटेल ने कहा कि वोट देना हमारी परंपरा है. मैं उसे (पत्नी को) नहीं बताऊंगा कि किसे वोट देना है लेकिन मुझे यकीन है कि वह लोगों के मुद्दों पर मतदान करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement