Advertisement

छठे चरण के मतदान के लिए गुरूग्राम पुलिस का एक्शन प्लान, 4 हज़ार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

गुरुग्राम में 12 मई को छठे चरण की वोटिंग होनी है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है.

मतदान के इंतजाम को लेकर की जा रही तैयारी मतदान के इंतजाम को लेकर की जा रही तैयारी
तनसीम हैदर
  • गुरूग्राम,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

 लोकसभा चुनावों के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. 12 मई को छठे चरण की वोटिंग होनी है. छठे चरण के मतदान के इंतजाम को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील का कहना है कि इस बार 4 हज़ार पुलिस कर्मी  शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. पुलिस आयुक्त की मानें तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं.

Advertisement

पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने बताया कि छठे चरण के मतदान के लिए गुरुग्राम पुलिस की मल्टीलियेर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने तकरीबन 50 अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की पहचान की है. इन बूथों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी.

कोई भी असमाजिक तत्व किसी भी हालत में चुनावों की शांति व्यवस्था को भंग न कर पाए इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है.  

पुलिस आयुक्त के अनुसार सभी 42 एसएचओ, 18 एसीपी, व क्राइम ब्रांच की टीम भी पल पल की गतिविधियों पर नज़र रखेगी.  पुलिस की  76 पेट्रोलिंग पार्टियां शहर में गस्त करेंगी. गुरुग्राम से सटे राज्यों की सीमा  सील रहेगी और नाके लगाए जाएंगे.

इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. डीसीपी ट्रैफिक अपनी पूरी टीम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को  सुचारू रखने के लिए  नज़र रखेंगे.

Advertisement

यानी इस बार चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने गुरुग्राम जिले में सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे इंतजाम किए हैं कि परिंदा भी पर न मार सके. इसके साथ ही गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह न तो फैलाएं न ही उसका हिस्सा बनें. पुलिस आयुक्त ने जनता से  सहयोग की अपील की है जिससे गुरुग्राम में निष्पक्ष तरीके से मतदान सम्पन्न करवाये जा सके.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement