Advertisement

Hatkanangle Lok Sabha Chunav Result 2019: शिवसेना के संभाजीराव ने राजू शेट्टी को चटाई धूल

Lok Sabha Chunav Hatkanangle Result 2019: महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी धैर्यशील संभाजीराव माने ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस समर्थित स्वाभिमानी पक्ष के प्रत्याशी राजू आण्णा शेट्टी को 96039 वोटों से करारी मात दी.

Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- PTI) Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 (Courtesy- PTI)
राम कृष्ण/अजय भारतीय
  • हटकानांगले ,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी धैर्यशील संभाजीराव माने ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस समर्थित स्वाभिमानी पक्ष के प्रत्याशी राजू आण्णा शेट्टी को 96039 वोटों से करारी मात दी. इस चुनाव में शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने को 585776 वोट मिले, जबकि स्वाभिमानी पक्ष के राजू आण्णा शेट्टी को 489737 वोट हासिल हुए.

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए काउंटिंक सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. हटकानांगले लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट से 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हटकानांगले लोकसभा सीट पर 70.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि साल 2014 में यहां 73 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 72 हजार 563 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 12 लाख 45 हजार 797 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अजय प्रकाश कुरणेबहुजन समाज पार्टी40728441560.33
2धैर्यशील संभाजीराव मानेशिवसेना582776300058577646.78
3आसलम बादशाहजी सय्यदवंचित बहुजन अघाडी1231512681234199.86
4प्रा. डॉ. प्रशांत गंगावणेबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी1735917440.14
5मदन वजीर सरदारबहुजन मुक्ति पार्टी11701111810.09
6राजु मुजीकराव शेट्टीबहुजन महा पार्टी80861781030.65
7राजू आण्णा शेट्टीस्वाभिमानी पक्ष487276246148973739.11
8आनंदराव वसंतराव सरनाईक (फौजी बापू )निर्दलीय33001633160.26
9ऐतवडे विद्यासागर देवाप्पानिर्दलीय1986519910.16
10कांबळे विश्वास आनंदानिर्दलीय1402614080.11
11किशोर राजाराम पन्हाळकरनिर्दलीय1181311840.09
12डॉ. नितिन उदल भाटनिर्दलीय1011010110.08
13पाटील रघुनाथ रामचंद्रनिर्दलीय2819128200.23
14महादेव जगन्नाथ जगदाळेनिर्दलीय3585235870.29
15विजय भगवान चौगुलेनिर्दलीय5974059740.48
16संग्रामसिंह जयसिंगराव गायकवाडनिर्दलीय8689686950.69
17संजय घनश्याम अग्रवालनिर्दलीय1000110010.08
18NOTAइनमें से कोई नहीं70436571080.57

कौन-कौन थे उम्मीदवार

Advertisement

महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट पर शिवसेना से धैर्यशील संभाजीराव माने चुनाव लड़े और जीत हासिल की. उनका सीधा मुकाबला स्वाभिमानी पक्ष के राजू आण्णा शेट्टी से रहा. महाराष्ट्र में स्वाभिमानी पक्ष कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने अजय प्रकाश खुराने, वंचित बहुजन आघाडी ने असलम सैयद और बहुजन मुक्ति पार्टी ने मदन सरदार को टिकट दिया था. हटकानांगले लोकसभा सीट पर इस बार कुल 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें से 10 निर्दलीय उम्मीदवार थे.

साल 2014 का चुनाव परिणाम

महाराष्ट्र की हटकानांगले लोकसभा सीट पर साल 2014 में स्वाभिमानी पक्ष (एसडब्ल्यूपी) ने जीत दर्ज की और राजू शेट्टी सांसद बने. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कालप्पा अवाडे को भारी मतों से हराया था. राजू शेट्टी को 6 लाख 40 हजार 428 वोट मिले थे, जबकि कालप्पा अवाडे को 4 लाख 62 हजार 618 वोटों से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2009 में भी राजू शेट्टी ने यहां धमाकेदार जीत दर्ज की थी.

साल 2009 के चुनावों में स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी ने एनसीपी की निवेदिता माने को हराया था. राजू को 4 लाख 81 हजार 025 वोट मिले थे, जबकि निवेदिता को 3 लाख 85 हजार 965 वोटों से संतोष करना पड़ा था. हालांकि इस बार राजू शेट्टी के सामने अपनी सीट को बचाना चुनौतीपूर्ण है.

Advertisement

महाराष्ट्र की हातकणंगले लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें से शाहुवाडी, हातकणंगले और शिरोल विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है, जबकि इचलंकरजी और शिराला विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. वहीं इस्लामपुर विधानसभा सीट पर एनसीपी का कब्जा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement