Advertisement

आखिरी चरण की वोटिंग के दिन हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे की जयंती, मचा बवाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के दौलत गंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में रविवार को नाथूराम गोडसे की जंयती मनाई गई. इस दौरान हिंदू महासभा ने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर ना केवल माला चढ़ाई, बल्कि उस तस्वीर की आरती भी उतारी गई और फिर वहां मौजूद लोगों ने आपस में मिठाई बांटी.

हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे की जयंती हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे की जयंती
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान 19 मई को किया गया. इसके बीच नाथूराम गोडसे को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ है. अंतिम चरण की वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाया. ग्वालियर के दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में रविवार को नाथूराम गोडसे की जंयती मनाई गई. इस दौरान हिंदू महासभा ने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर न केवल माला चढ़ाई, बल्कि उस तस्वीर की आरती भी उतारी गई और फिर वहां मौजूद लोगों ने आपस में मिठाई बांटी.

Advertisement

इस दौरान हिंदू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी जयवीर भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले यहां गोडसे की मूर्ति भी लगाई गई थी जिसे प्रशासन ने बाद में हटा लिया था, यदि इस साल के अंत तक प्रशासन ने मूर्ति वापस नहीं की तो हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे की मूर्ति दोबारा लगाएगी.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे पहले फिल्म अभिनेता कमल हासन के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर विवाद शुरू हुआ था. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू नाथूराम गोडसे था. इसके बाद तो देश में नए सिरे से बहस छिड़ गई थी. हालांकि, इस विवाद की आग में घी डालने का काम भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया. प्रज्ञा ने आगर-मालवा जिले में एक चुनावी रोड शो के दौरान गोडसे को देशभक्त करार दे दिया था.

Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और रहेंगे, उन्हें आतंकवादी कहने वालों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की चारों तरफ से निंदा हुई थी जिसके बाद देर शाम प्रज्ञा ठाकुर को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी. हालांकि, उनकी माफी किसी काम नहीं आई, क्योंकि प्रधानमंत्री ने खरगौन की अपनी रैली में साफ कहा कि भले ही प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन वो मन से कभी प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं करेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे अंतम चरण के मतदान में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें उज्जैन, इंदौर, देवास, मंदसौर, रतलाम, खंडवा, खरगौन और धार शामिल हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement