Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA के काम से कितने संतुष्ट हैं लोग?

सर्वे के अनुसार, लोगों की राय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और परफॉरमेंस घटी है. पिछले एक साल के सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो फ़रवरी 2016 में 58 प्रतिशत लोगों को उनका काम पसंद आया था. जबकि अगस्त 2016 में यह आंकड़ा गिरा और 53 प्रतिशत लोगों को उनका काम ठीक लगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप और कार्वी इनसाइट्स ने चुनाव के पहले देश के मिजाज को जानने के लिए 'मूड ऑफ़ द नेशन' सर्वे किया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परफॉरमेंस को लेकर पूछे गए सवाल में लोगों ने अलग-अलग राय दी. करीब 54 प्रतिशत लोगों ने मोदी के काम को सराहा.  

सर्वे के मुताबिक, 21 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के काम को बेहतरीन बताया. जबकि 33 प्रतिशत लोगों को उनका काम अच्छा लगा. सर्वे में 24 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे जिन्हें मोदी का काम सामान्य लगा. इसके अलावा 20 प्रतिशत लोगों को मोदी का काम पसंद नहीं आया. इनमें 13 प्रतिशत ने खराब और 7 प्रतिशत ने इसे बेहद खराब बताया.

Advertisement

किस क्षेत्र में कैसा रहा मोदी का काम...

सर्वे में यह भी सामने आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को सबसे ज्यादा पसंद उत्तर भारत में किया गया. यहां 5 पॉइंट स्केल में से उन्हें 3.74 लोगों ने पसंद किया. जबकि पूर्वी भारत में मोदी का स्कोर 3.49 रहा. यहां तक की पश्चिमी भारत में भी मोदी की अच्छी खासी लोकप्रियता दिखी. उन्हें 3.70 लोगों ने पसंद किया. वहीं, दक्षिण भारत में मोदी लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आए. यहां उनका स्कोर 2.95 रहा.

पिछले एक साल में कैसा रहा मोदी का परफॉरमेंस...

सर्वे के अनुसार, लोगों की राय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और परफॉरमेंस घटी है. पिछले एक साल के सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो फ़रवरी 2016 में 58 प्रतिशत लोगों को उनका काम पसंद आया था. जबकि अगस्त 2016 में यह आंकड़ा गिरा और 53 प्रतिशत लोगों को उनका काम ठीक लगा.

Advertisement

हालांकि, 2017 में मोदी का परफॉरमेंस अपने कार्यकाल में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया. जनवरी 2017 में किए गए सर्वे में 69 प्रतिशत लोगों को उनका काम अच्छा लगा. वहीं, अगस्त 2017 में 63 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पसंद किया. यहां तक कि उनकी लोकप्रियता जनवरी 2018 तक अच्छी रही. 61 प्रतिशत लोगों को उनका काम अच्छा लगा.

लेकिन 2018 में ये आंकड़ा बदलता दिखा. लोगों की राय में उनका परफॉरमेंस गिरता दिखा. अगस्त 2018 में इंडिया टुडे के सर्वे में केवल 55 प्रतिशत लोगों को उनका काम भाया. जबकि जनवरी 2019 में केवल 54 प्रतिशत लोगों को उनका परफॉरमेंस पसंद आया.  

NDA के परफॉरमेंस से कितने संतुष्ट हैं लोग?

इंडिया टुडे ग्रुप और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे में यह भी सामने आया है कि एनडीए का परफॉरमेंस 54 प्रतिशत लोगों को भले ही बेहतरीन लगा हो, लेकिन 2017 की तुलना में लोगों के मन में मोदी सरकार के काम से संतुष्टि मामले में लगातार गिरावट आई है. 'मूड ऑफ़ द नेशन' जनवरी 2017 के सर्वे में एनडीए के काम को जहां 71 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे थे. वहीं, जनवरी 2019 में केवल 54 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पसंद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement