
मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गुमानसिंह डामोर ने कहा कि अगर आजादी के बाद मोहम्मद अली जिन्ना प्रधानमंत्री बनते तो देश के टुकड़े नहीं होते. कांग्रेस पार्टी के कारण भारत का विभाजन हुआ.
गुमानसिंह डामोर ने बयान में कहा, ''आजादी के समय अगर जवाहरलाल नेहरू जिद नहीं करते तो देश के दो टुकड़े नहीं होते. मोहम्मद जिन्ना, एक एडवोकेट, एक विद्वान व्यक्ति, अगर उस समय निर्णय लिया गया होता कि हमारा प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना बनेगा तो इस देश के टुकड़े नहीं होते. इस देश के टुकड़े के लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है.''
रैली में डामोर ने कहा, 1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन हुआ तो देश में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की होड़ मच गई. कांग्रेस में कई लोग चाहते थे कि वे पीएम बनें. लेकिन आजादी के वक्त जवाहरलाल नेहरू ने जिद नहीं की होती तो भारत का विभाजन नहीं होता. डामोर ने कहा, कांग्रेस पार्टी का काम सिर्फ अंग्रेजों का गुणगान करना था. उसका गठन अंग्रेजों की मदद के लिए किया गया था. डामोर ने कहा, अगर 1952 से पहले के कांग्रेस अधिवेशनों के नोट देखेंगे तो उनमें अंग्रेजों की तारीफ ही दिखाई देंगी. तंज कसते हुए उन्होंने कहा, पार्टी की विभाजनकारी नीतियां अब भी चल रही हैं. कश्मीर समस्या कांग्रेस ने ही दी है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर