Advertisement

इमरान प्रतापगढ़ी बोले- मुसलमान किसी एक पार्टी का वोट बैंक नहीं

शायर और युवाओं के बीच चर्चित इमरान प्रतापगढ़ी इस बार उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उन्हें 2019 का कुमार विश्वास भी कहा जा रहा है. aajtak.in से बातचीत में पूछे गए सवालों के इमरान ने दिए जवाब.

चुनाव प्रचार के दौरन इमरान प्रतापगढ़ी (फोटो-@ShayarImran) चुनाव प्रचार के दौरन इमरान प्रतापगढ़ी (फोटो-@ShayarImran)
टीके श्रीवास्तव
  • मुरादाबाद,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

कभी कांग्रेस का गढ़ रही उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट पर कांग्रेस ने इस बार शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है. यह सीट पहले रॉबर्ट वाड्रा के सियासी आगाज की अटकलों को लेकर सुर्खियों में थी, बाद में राज बब्बर ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.

वहीं, पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस को 20 हजार वोट भी नहीं मिले थे और वह पांचवे नंबर की पार्टी थी. ऐसे हालात में अब कांग्रेस ने अपनी खोई हुई जमीन पाने के लिए शायर इमरान प्रतापगढ़ी को चुनावी रण में भेजा है. इमरान मुस्लिमों में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर काफी प्रयासरत हैं.

Advertisement

aajtak.in से खास बातचीत में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सरकार सिर्फ नफरत और बांटने का काम करती है. मैं कारोबार के शहर यानी मुरादाबाद से चुनाव लड़ रहा हूं. यहां हिंदू-मुस्लिम देखकर नहीं होता है बल्कि आपसी भाईचारे से कारोबार होता है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मुस्लिम वोटों के ठेकेदारों का मिथक टूट चुका है. समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को अपना वोट बैंक समझते आई है, लेकिन आज वह मुरादाबाद की जमीन पर नहीं दिख रही है.

उन्होंने आगे कहा कि अब मुसलमान किसी एक पार्टी का वोट बैंक नहीं है. मुस्लिम वोटर अच्छा प्रत्याशी और पार्टी चुन रहा है. बीजेपी को कौन सत्ता से हटा सकता है, इसके बारे में वोटर गहराई से सोच रहा है. मुस्लिम वोटर्स जान चुके हैं कि ये सारी क्षमताएं केवल कांग्रेस पार्टी में है.

Advertisement

मुरादाबाद लोकसभा सीट: जहां मोदी लहर में पहली बार खिला था कमल

बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों की 119 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

पिछले चुनाव में मुरादाबाद से क्यों हारी कांग्रेस?

2014 के चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में इमरान ने कहा कि 2014 में हमारी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. 2009 में पूर्व क्र‍िकेटर मोहम्मद अजहरुदीन यहां से 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे, लेकिन 2014 में उन्होंने मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इस वजह से स्थानीय लोग नाराज थे, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा.

हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलना चाहती है बीजेपी

जब कांग्रेस उम्मीदवार इमरान से पूछा गया कि मुरादाबाद में राष्ट्रवाद का मुद्दा प्रभावी है या स्थानीय मुद्दे. जवाब था कि यहां दोनों मुद्दे प्रभावी हैं, लेकिन राष्ट्रवाद का मुद्दा प्रमुख है. दरअसल, बीजेपी यहां भी हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलना चाहती है, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रही है. हालांकि, अपने चाल-चरित्र के हिसाब उसने यहां की आवाम को बांटने की कोशिश जरूर की है. इस बार वह जिस संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहां हिंदू आबादी ज्यादा है, लेकिन मुस्लिम उम्मीदवार संसद तक ज्यादा पहुंचे हैं. मुरादाबाद में हिंदू करीब 53 फीसदी और मुस्लिम करीब 47 फीसदी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद संसदीय सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब था. बीते चुनाव में कांग्रेस पांचवे स्थान पर थी और उसे महज 19732 वोट मिले थे. वहीं, इस सीट से 2009 के चुनाव में मोहम्‍मद अजहरुद्दीन कांग्रेस के टिकट से जीते थे. इस चुनाव में पूर्व क्रिकेट कप्तान को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे.

इमरान को कहा जा रहा 2019 का कुमार विश्वास

इमरान को 2019 का कुमार विश्वास भी कहा जा रहा है. इसके पीछे कारण ये है कि कुमार विश्वास राजनीति से आने से पहले कवि के तौर पर खासे लोकप्रिय थे, वही इमरान भी इससे पहले बतौर शायर युवाओं के बीच एक चर्चित चेहरा हैं. हालांकि, कुमार विश्वास अपने सियासी सफर में कुछ कमाल नहीं कर पाए, लेकिन कांग्रेस को इमरान प्रतापगढ़ी से काफी उम्मीदें हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement