Advertisement

तमिलनाडु में प्रत्याशी का अनोखा वादा, जीते तो हर घर को देंगे 10 लीटर शराब

तीरूपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शेख दाऊद ने वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी तरफ से हर घर को 10 लीटर मुफ्त शराब दी जाएगी.

तमिलनाडु के प्रत्याशी ने किया 10 लीटर शराब देने का वादा (सांकेतिक तस्वीर) तमिलनाडु के प्रत्याशी ने किया 10 लीटर शराब देने का वादा (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

देश में चुनावी माहौल है. पहले चरण की वोटिंग भी ज्यादा दूर नहीं है. राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवार किसी भी तरह के चुनावी वादे करने से चूक नहीं रहे हैं. ऐसे में तमिलनाडु में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. जहां तमिलनाडु में बड़ी राजनीतिक पार्टियां मुफ्त चुनावी घोषणा करने से बचती नजर आ रहीं हैं, वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीतने के बाद मुफ्त शराब देने का वादा किया है. 

Advertisement

पेशे से टेलर 55 वर्षीय शेख दाऊद ने ऐलान किया है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो अपने लोकसभा चुनाव में हर घर में 10 लीटर शराब मुफ्त देंगे. शेख दाऊद ने तीरूपुर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया. शेख ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 15 घोषणाएं की हैं. इस घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए बेहद खास जगह बनाई गई है. शेख ने वादा किया है कि महिलाओं को 25,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.

शेख दाऊद अपने चुनावी घोषणापत्र में कहते हैं, 'मेरे चुनावी घोषणापत्र के 15 हाइलाइट्स हैं, जिससे जनता को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा. घर की महिला मुखिया के लिए मैं सरकार की ओर से 25,000 रुपए प्रतिमाह की व्यवस्था करूंगा. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि लोग गलतियां करें. लेकिन मैं पुड्डुचेरी से शुद्ध ब्रांडी हर परिवार के लिए उपलब्ध कराऊंगा जिनका इस्तेमाल दवा की तरह हो सके. यह हर महीने दिया जाएगा.'

Advertisement

इस चुनवी घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. हर लड़की को शादी के वक्त 10 सोने के सिक्के और 10 लाख कैश दिया जाएगा. घोषणापत्र किसानों के लिए शेख दाऊद ने वादा किया है कि जिले में में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नहर की खुदाई कराई जाएगी, जिसे मेत्तूर डैम के जरिए तीरूपुर और सलेम जिला को कनेक्ट किया जाएगा.

शेख दाऊद ने यह भी कहा कि जिस तरह से दिवंगत पी कक्कन ने अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास किया था उसी तरह वे भी अपने क्षेत्र के लिए काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement