Advertisement

येदियुरप्पा को उम्मीद, एयर स्ट्राइक से बीजेपी कर्नाटक में जीतेगी 22 सीटें

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (फोटो-फाइल) कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (फोटो-फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मंगलवार को भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में बीजेपी को सियासी फायदा नजर आ रहा है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

Advertisement

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दिनोंदिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है. पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह कर देने के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है. इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पत्रकारों बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक की कार्रवाई से देश के नौजवानों में जोश भर दिया है. इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

भारत ने मंगलवार तड़के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर एक बड़ी कार्रवाई कर उसे नष्ट कर दिया था. इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके कमांडर मारे गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को वजह से किया है, क्योंकि इस आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17, कांग्रेस 9 और जेडीएस दो सीटें जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद रिक्त बेल्लारी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट को गंवा दिया. इस तरह मौजूदा समय में बीजेपी के पास 16 और कांग्रेस के पास 10 सीटें हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि, अभी दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जेडीएस 10 से 12 सीटें मांग रही है. जबकि कांग्रेस ने कहा कि सीट का बंटवारा योग्यता के आधार पर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement