Advertisement

शहरों और द्वीपों के नाम बदलने से 59 फीसदी संतुष्ट, हर जाति का समर्थन: MOTN

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के साथ किए गए सर्वे देश का मिजाज (मूड ऑफ द नेशन) में नरेंद्र मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा द्वीपों और शहरों के नाम बदलने से 59 फीसदी आबादी संतुष्ट है. संतुष्ट लोगों में हर जाति के लोग शामिल हैं.

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है (फाइल फोटो-PTI) इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के साथ किए गए सर्वे देश का मिजाज (मूड ऑफ द नेशन) में देश में शहरों, रेलवे स्टेशन और द्वीपों के नाम बदलने पर देश की 49 फीसदी संतुष्ट है. जबकि, उत्तर प्रदेश के 59 फीसदी लोगों ने नाम बदलने से संतुष्ट है. वहीं, देश के 40 फीसदी और उत्तर प्रदेश के 27 फीसदी इससे असंतुष्ट है. इस सर्वे में देश के 11 और उत्तर प्रदेश के 14 फीसदी लोग ऐसे हैं जो न संतुष्ट है और न ही असंतुष्ट है.

Advertisement

बता दें, नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन द्वीपों हैवलॉर का नाम स्वराज द्वीप, नील आईलैंड का नाम शहीद द्वीप और रोश आईलैंड का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस कर दिया. वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया है. नाम बदलने के बाद विपक्षी पार्टियों ने मोदी और योगी सरकार के कदम की आलोचना की थी. हालांकि, विपक्षी पार्टियों का यह विरोध जनता को रास नहीं आ रहा है.

आजतक: देश का मिज़ाज - पीएम मोदी का प्रदर्शन

हर जाति के लोग नाम बदलने से संतुष्ट

28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 20 लोकसभा क्षेत्रों में 2478 लोगों पर कि गए इस सर्वे के मुताबिक, नाम बदलने से उत्तर प्रदेश की 59 फीसदी संतुष्ट है, इसमें 62 फीसदी पुरुष और 53 फीसदी महिला शामिल हैं. संतुष्ट लोगों में हर जाति के लोग शामिल हैं. इसमें 67 फीसदी सवर्ण, 50 फीसदी एससी/एसटी और 58 फीसदी पिछड़ी जाति के लोग हैं.

Advertisement

योगी के कामकाज से 57 फीसदी संतुष्ट

इसके अलावा इस सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज से 57 फीसदी जनता संतुष्ट और बहुत संतुष्ट है. इनमें 17 फीसदी आबादी बहुत संतुष्ट है. 40 फीसदी लोग संतुष्ट जरूर है. वहीं, 27 फीसदी लोग असंतुष्ट है. सर्वे में पांच सीएम में से 40 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेस्ट सीएम माना है. योगी के अलावा इस लिस्ट में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखऱ राव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल हैं.

सपा-बसपा-आरएलडी-कांग्रेस गठबंधन कर सकती है बीजेपी का सूपड़ा साफ

इस सर्वे के मुताबिक, सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन यूपी की 80 में से 58 सीटें जीत सकता है और बीजेपी-अपना दल को सिर्फ 18 सीट मिल सकती है. जबकि, अगर इस सपा-बसपा-आरएलडी के साथ कांग्रेस भी मिल जाती है तो बीजेपी का सुपड़ा साफ हो सकता है. बीजेपी को सिर्फ 5 सीटें मिलेंगे, जबकि सपा-बसपा-आरएलडी-कांग्रेस गठबंधन को 75 सीटें मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement