Advertisement

SP-BSP गठबंधन के मद्देनजर BJP को बारीकी से चुनाव लड़ना होगा: अमित शाह

इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वां संस्करण में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती का मिलने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन हमारी पार्टी बारीकी से चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (India today) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (India today)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वां संस्करण में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा आतंकी हमले, एयर स्ट्राइक सहित 2019 के लोकसभा चुनाव के सभी मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से बात रखी. इस दौरान विपक्ष दलों के गठबंधन खासकर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के एक साथ आने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती का मिलने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन हमारी पार्टी बारीकी से चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले भी आपने एक कार्यक्रम किया था और कहा था कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद उन्हें 270 सीटें मिलेंगी, लेकिन क्या ऐसा हुआ. यूपी के नतीजे क्या रहे, ये सबके सामने हैं.

हालांकि, उन्होंने कहा कि भले ही सपा-बसपा वोट बेस हो लेकिन ये कहना कि अखिलेश और मायावती का गठबंधन हमारे लिए बड़ा खतरा है तो ये बड़ा शब्द हो जाएगा. लेकिन हमारी पार्टी पूरी तैयारी और बारीकी से चुनाव लड़ने का काम करती है.

अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारी सरकार ने देश में बहुत सारी योजनाओं शुरू की और विकास कार्य किए हैं, लेकिन हमने कभी योजनाओं का लाभ देते समय जाति नहीं देखी है. जबकि सपा-बसपा की सरकारें जाति के आधार पर योजना बांटा करती थीं. वो शौचालय देने के पहले पूछते थे कि तुम्हारी जाति क्या है?

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आधार जातिवाद और परिवारवाद हुआ करता था. लेकिन आज विकास पर लड़ा जाता है. यह बड़ा अंतर है. ऐसे में हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे. पिछले पांच सालों में हमने सभी जाति के लिए काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement