Advertisement

सिंधिया ने बताया- प्रियंका और राहुल कितने अलग-कितने समान

India Today Conclave 2019 इस कॉन्क्लेव में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि दोनों जमीनी नेता हैं.

राहुल और प्रियंका गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo) राहुल और प्रियंका गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव बनाते हुए पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और सिंधिया को साथ मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शुक्रवार को एक अहम सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से साथ मिलकर काम करने में उनका तजुर्बा कैसा है तो उन्होंने बेहद सधे हुए अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया. सिंधिया ने कहा, 'राहुल गांधी हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. जबकि प्रियंका जी के साथ काम करते हुए अभी 15 दिन ही हुए हैं. लेकिन दोनों नेताओं में एक बड़ी समानता ये है कि वो जमीनी नेता हैं.'

Advertisement

सिंधिया ने कहा कि दोनों नेताओं का विश्वास ये है कि हमें मिलकर काम करना है. दोनों खूबियों और खामियों को समझते हैं और उसका सामना करते हैं.

बता दें कि कांग्रेस लंबे वक्त से यूपी की सत्ता से बाहर है. यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी उसका जनाधार चुनाव-दर चुनाव कमजोर हुआ है. 2009 में 22 लोकसभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस को 2014 में यहां की 80 में से महज दो सीटें मिली थीं, जिन पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी जीते थे. दूसरी तरफ, 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को 403 में से महज 7 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा ने कांग्रेस को गठबंधन में जगह नहीं दी है, जिसके बाद कांग्रेस ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इस रणनीति के तहत प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमीनी स्तर पर काम भी शुरू कर दिया है. हालांकि, गठबंधन पर सिंधिया ने कहा कि एसपी-बीएसपी एक साथ हैं और हम उसका सम्मान करते हैं. उनका रास्ता अलग है, लेकिन हम सबकी मंजिल एक है. सिंधिया ने यह उम्मीद भी जताई कि यूपी में कांग्रेस के पास बीजेपी का वोट लेने का भी मौका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement