Advertisement

2009 से 2014 तक एक बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई, हमने 2,30,000 खरीदीं: पीएम मोदी

कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि जिन लोगों ने कई सालों तक देश पर राज किया उनके कार्यकाल में इतने रक्षा घोटाले हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

इंडिया टुडे के खास आयोजन 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की तारीख में पाकिस्तान पर भारत चौतरफा दबाव बनाने में कामयाब रहा है. एक तरफ पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है, वहीं देश की कुछ पार्टियां हम पर सवाल उठा रही हैं.

विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोग मोदी का विरोध करते-करते देश के विरोध में उतर आए हैं. जिससे देश का नुकसान हो रहा है. ऐसे लोगों को एक बार सोचने की जरूरत है. अगर मोदी का विरोध करना है तो जरूर करो, उसकी योजनाओं का विरोध करो. लेकिन सेना का विरोध करके उनका मनोबल मत तोड़ो, हाल की घटना के बाद देश सेना पर गर्व कर रहा है. वहीं कुछ दलों के नेता सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज पूरा देश एक स्वर में कह रहा कि अगर राफेल होता तो परिणाम कुछ और होते. राफेल पर स्वार्थनीति करते-करते लोग राजनीति करने लगे हैं. इन्हें ख्याल रखना चाहिए कि मोदी विरोध की जिद में मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों और उनके सरपरस्तों को सहारा ना मिल जाए.

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि जिन लोगों ने कई सालों तक देश पर राज किया उनके कार्यकाल में इतने रक्षा घोटाले हुए. जीप से लेकर सबमरीन तक में घोटाले हुए. रक्षा सौदों में बिचौलिए कौन थे. 2009 में हमारी सेना ने 1 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की. लेकिन 2009 से 2014 तक एक भी बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई. हमने अपने कार्यकाल में 2.30 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदीं, और ऐसे लोग हमसे सवाल पूछते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज का भारत निडर, निर्भीक और निर्णायक है. भारतीयों की एकजुटता ने ही देश के भीतर और बाहर कुछ देश विरोधी लोगों में एक डर पैदा किया है. आज जो वातावरण बना है, इस पर मैं यही कहूंगा कि यह डर अच्छा है. जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर हो, तो ये डर अच्छा है. जब आतंक के आकाओं में सैनिकों के शौर्य का डर हो, तो ये डर अच्छा है. जब मामा के बोलने से बड़े-बड़े परिवार बौखला जाएं, तो ये डर अच्छा है. जब भ्रष्ट नेताओं को जेल जाने का डर सताए तो ये डर अच्छा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement