Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में PM मोदी की 50 बड़ी बातें

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुलवामा हमले से लेकर कांग्रेस, राफेल समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी के संबोधन की ये हैं 50 बड़ी बातें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुलवामा हमले से लेकर कांग्रेस, राफेल समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी के संबोधन की ये हैं 50 बड़ी बातें.

1. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि आजतक की टैग लाइन है - सबसे तेज, तो मैंने सोचा कि आज मैं भी अपने बारे में और अपनी सरकार के बारे में बता दूं कि हम कितने तेज हैं.

Advertisement

2. मोदी ने कहा कि हमारी हमारी सरकार भी सबसे तेज है.

3. आज सबसे तेज गति से सड़कें बन रही हैं.

4. आज हम सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं.

5. आज हम सबसे तेज गति से गरीबी हटा रहे हैं.

6. आज सबसे तेज गति से रेलवे का विकास कार्य हो रहा है.

7. आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं.

8. आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है.

9. आज देश में सबसे तेज गति से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का कार्य हो रहा है.

10. आज देश में सबसे तेज गति से एफडीआई आ रही है.

11. आज देश में सबसे तेज गति से स्वच्छता का दायरा बढ़ रहा है.

Advertisement

12. साल 1991 से देखे तो पिछले 5 साल की अवधि में हमने जीडीपी ग्रोथ सबसे तेज़ गति से बढ़ाई है.

13. साल 1991 से देखे तो पिछले 5 साल की अवधि में हमने सबसे तेज़ महंगाई दर को घटाया है.

14. मोदी ने कहा कि आज सबसे तेज हमारी सरकार की लाइफ लाइन है. एनडीए सरकार तेजी से काम कर रही है.

15. मोदी सरकार ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को धुंआ से मुक्त करने का काम किया और रसोई गैस उपलब्ध कराई.

16. मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार साल 2022 तक सभी को घर देने के लिए तेजी से काम कर रही है.

17. पीएम ने कहा कि हमने जनधन योजना के तहत गरीबों के लिए बैंक के दरवाजे खोले. इससे पहले की सरकार ने गरीबों के लिए बैंक के दरवाजे तक नहीं खोले थे.

18. उन्होंने कहा कि हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजना लाए. हमने किसानों के लिए दूरदर्शी फैसले लिए हैं. हम किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लेकर आए हैं.

19. मोदी ने कहा कि इससे पहले की सरकार कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले किसानों के कर्जमाफी का दांव चलती थी. कर्जमाफी किसानों की समस्या का समाधान नहीं है.

Advertisement

20. पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों की उदासीनता के चलते आजतक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.

21. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर तक पहुंचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है.

22. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में देश की नींव को मजबूत करने का काम किया. इस दौरान सरकार ने कड़ी मेहनत की.

23. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 और 2019 से शुरू होने वाली आगे की ये यात्रा बदलते हुए सपनों की कहानी है. निराशा की स्थिति से आशा के शिखर तक पहुंचने की कहानी है. संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने वाली कहानी है.

24. पीएम मोदी ने कहा कि हमने फाइलों, अफसरों और दफ्तरों के साथ एक्शन को जोड़ा है.

25. यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने एक्ट तो खूब बनाए, लेकिन एक्शन नहीं लिए.

26. मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार एक्शन वाली है और ऐसा कर भी रही है.

27. यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में आपने फूड सिक्योरिटी एक्ट का हाल देखा होगा. खूब हो-हल्ला मचाकर इसे लाया गया.

Advertisement

28. मोदी ने कहा कि जब मेरी सरकार आई तो मैं ये देखकर दंग रह गया कि फूड सिक्योरिटी एक्ट सिर्फ 11 राज्यों में लागू किया गया है.

29. एनडीए की सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फूड सिक्योरिटी कानून को लागू किया.

30. आजतक की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आजतक' अच्छे सवाल पूछने के लिए जाना जाता है.

31. इस दौरान पीएम मोदी ने कई सवाल भी पूछे. उन्होंने पूछा कि आज तक क्यों करोड़ों लोग खुले में शौच के लिए विवश थे?

32. आज तक क्यों दिव्यांगों के लिए सरकार संवेदनशील नहीं थी?

33. आज तक क्यों गंगा का पानी इतना प्रदूषित था?

34. उन्होंने पूछा कि आखिर आज तक क्यों नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा की गई?

35. आज तक क्यों सेना के जांबाज वीरों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं था?

36. मोदी ने पूछा कि आज तक क्यों वीर पराक्रमी पुलिसकर्मियों के लिए कोई नेशनल पुलिस मेमोरियल नहीं था?

37. आज तक आजाद हिंद फौज की सरकार की याद में लाल किले में झंडा क्यों नहीं फहराया गया?

38. पीएम मोदी ने कहा कि हमने किताबों में खूब पढ़ा है कि इक्कीसवीं सदी भारत की होगी.

39. पीएम मोदी ने बताया कि साल 2009 से 2014 तक सेना के लिए कोई बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई.

Advertisement

40. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में हर क्षेत्र में बिचौलिए की भूमिका अहम होती थी, लेकिन अब नहीं है.      

41. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों की नीतियों से किसान और जवान को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे लोगों की नीतियों की वजह से देश को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

42. प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से कहा कि मोदी विरोध जरूर कीजिए. खूब आलोचना भी कीजिए, लेकिन देशहित का विरोध न कीजिए.

43. पीएम ने कहा कि राफेल विमानों की कमी आज देश ने महसूस की है. आज हिंदुस्तान एक स्वर में कह रहा है कि अगर हमारे पास राफेल होता, तो क्या होता? राफेल पर पहले स्वार्थनीति के कारण और अब राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है.

44. उन्होंने कहा कि अब ये नया भारत अपने सामर्थ्य, अपने साधन, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है. भारत अपनी बुनियादी कमजोरियों को दूर करने और अपनी चुनौतियों को कम करने का प्रयास कर रहा है.

45. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जब मामा के बोलने से बड़े-बड़े परिवार बौखला जाए, तो ये डर अच्छा है.

46. मोदी ने कहा कि जब भ्रष्ट नेताओं को भी जेल जाने का डर सताए, तो ये डर अच्छा है. जब भ्रष्टाचारियों में भी कानून का डर हो, तो ये डर अच्छा है.

Advertisement

47. उऩ्होंने कहा कि जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर हो, तो ये डर अच्छा है. जब आतंक के आकाओं में सैनिकों के शौर्य का डर हो, तो ये डर अच्छा है.

48. बेबाक अंदाज में बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब भगोड़ों में भी कानून और अपनी सम्पत्ति ज़ब्त होने का डर हो, तो ये डर अच्छा है.

49. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का नया भारत निडर है, निर्भीक है और निर्णायक है. आज सरकार सवा सौ करोड़ भारतीयों के पुरुषार्थ और विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है. भारतीयों की इस एकजुटता ने ही देश के भीतर और बाहर कुछ देशविरोधी लोगों में एक डर पैदा किया है. मैं यही कहूंगा कि ये डर अच्छा है.

50. मोदी ने कहा, 'मुझे याद है कि साल 2014 से पहले स्टूडियो में भी चर्चा होती थी कि दुनिया में क्या चल रहा है, उसकी तो मोदी को समझ ही नहीं है, ऐसे में हमारी विदेश नीति का क्या होगा? लेकिन बीते दिनों के घटनाक्रम में आपको दिखाई दे गया होगा कि भारत की विदेश नीति का प्रभाव आज क्या है.

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement