Advertisement

Indian Election Result: दूसरी बार PM बनेंगे नरेंद्र मोदी, भाजपा अकेले बहुमत पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 में मिले प्रचंड बहुमत के लिए देश की जनता का आभार प्रकट किया. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

प्रचंण बहुमत की ओर बीजेपी (फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ट्विटर) प्रचंण बहुमत की ओर बीजेपी (फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को प्रचंड जीत मिली है. एक बार फिर देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर भरोसा जताया है. अब तक के मिले रुझानों के मुताबिक एनडीए को 348 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 91 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों को लगभग 103 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पहले से अधिक सीटें मिली हैं. भारतीय जनता पार्टी को अकेले अपने दम पर 300 सीटें मिलती दिख रही हैं.

बहुमत नहीं सर्वमत से चलती है सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को बहुमत हासिल करने के बाद देशवासियों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में सरकार भले ही बहुमत की बन गई हो लेकिन देश सर्वमत से चलता है. 5 साल में अगर सभी राजनीतिक दल साथ हों तो 5 साल में देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी की विशेषता है हमें जब भी अल्पमत मिला हम अपनी राह से भटके नहीं है. आज हम दोबारा आ गए, दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार चढ़ाव आए. दो थे तब भी नहीं निराश नहीं हुए, दोबारा आए तो भी हम न विवेक को छोड़ेंगे, न संस्कार को छोड़ेंगे, न ही हम अपनी आस्था को छोड़ेंगे.

Advertisement

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. 50 वर्ष बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार चलाने का मौका मिला है. हमने 50 फीसदी की लड़ाई लड़ी और हमें 17 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. जनता ने एक ओर हमें प्रचंड बहुमत दिया है तो दूसरी कांग्रेस को करारी हार मिली है. उन्होंने राज्यों के नाम गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस 17 राज्यों में अपना खाता नहीं खोल पाई है. इस जीत ने एक और बात साफ कर दी है है कि 50 साल से कांग्रेस परिवारवाद के बल पर राजनीति की है. लेकिन हमारी पार्टी ने इसके उलट काम किया और देश की जनता ने हमें समर्थन दिया.

बंगाल में मिली बढ़त पर अमित शाह ने कहा कि बंगाल में अत्याचार के बावजूद 18 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की. साथ ही 5 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में 4 पर हमारी पार्टी पर जनता ने भरोसा जताया और जीत दिलाई. पार्टी को मिली यह विजय टुकड़े-टुकड़े गैंग के विचारधारा के साथ चलने वाली पार्टियों के खिलाफ पीएम मोदी की सबका साथ सबका विकास वाली विचारधारा का भी है. शाह ने कहा कि यह जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ शुद्ध राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement