Advertisement

Jabalpur Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी का कब्जा बरकरार, राकेश सिंह ने मारी बाजी

Lok Sabha Chunav Jabalpur Result 2019 जबलपुर संसदीय सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के रााकेश सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के विवेक कृष्ण तन्खा को हराया है. राकेश सिंह ने 454744 वोटों से जीत हासिल की.

Jabalpur Lok Sabha Election Result 2019 Jabalpur Lok Sabha Election Result 2019
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

मध्य प्रदेश की जबलपुर संसदीय सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के रााकेश सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के विवेक कृष्ण तन्खा को हराया है. राकेश सिंह ने 454744 वोटों से जीत हासिल की.

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस  सीट  पर  चौथे चरण  में  29  अप्रैल  को वोटिंग हुई  थी,  जिसमें  क्षेत्र  के  कुल 1818114 वोटरों  में  से  69.45  फीसदी  ने  अपने  मताधिकार  का  इस्तेमाल  किया  था.

Advertisement

चुनाव मैदान में थे ये उम्मीदवार

जबलपुर संसदीय सीट से 22 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें निर्दलीयों के अलावा विव‍ेक कृष्ण तन्खा(कांग्रेस), एडवोकेट रामराज राम (बहुजन समाज पार्टी), राकेश सिंह (भारतीय जनता पार्टी),  कुलदीप अहीरवार (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया), चंद्र प्रकाश भटनागर (आरक्षण विरोधी पार्टी), देवेंद्र कुमार यादव (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी), भूषण प्रसाद शुक्ला (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी),  महू  सिंह परस्ते (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), शहनाज बी अंसारी (स्मार्ट इंडियंस पार्टी), सुखदेव दाहिया (भारतीय जनसंपर्क पार्टी) शामिल थे.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक तन्खा को हराया था. वहीं, बसपा के आफताह आलम तीसरे स्थान पर रहे थे. राकेश सिंह को 5,64,609 वोट (56.34फीसदी) मिले थे तो वहीं विवेक तन्खा को 3,55970 वोट (35.52फीसदी) वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

जबलपुर को मध्य प्रदेश की संस्कारधानी भी कहा जाता है. यहां भारतीय आयुध निर्माणियों के कारखाने तथा पश्चिम-मध्य रेलवे का मुख्यालय भी है.पुराणों और किंवदंतियों के अनुसार इस शहर का नाम पहले जबालिपुरम् था, क्योंकि इसका संबंध महर्षि जाबालि से जोड़ा जाता है. जिनके बारे में कहा जाता है कि वह यहीं निवास करते थे. यह शहर पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित है. 2011 की जनगणना के मुताबिक जबलपुर की जनसंख्या 2541797 है. यहां की 59.74 फीसदी आबादी शहरी और 40.26 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. जबलपुर में 14.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है और 15.04 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement