Advertisement

लोकसभा चुनाव: कश्मीर में महबूबा को झटका, भाजपा की 3 सीटों पर जीत

राज्य का सबसे बड़ा उलटफेर अनंतनाग सीट पर देखने को मिला जहां नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को मात दी.

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:12 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर की तीन लोकसभा सीटें बरकरार रखती हुई नजर आ रही है जबकि पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने गढ़ अनंतनाग सीट में हार का सामना करना पड़ा.

इस राज्य से जीतने वाले प्रमुख चेहरों में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं. राज्य का सबसे बड़ा उलटफेर अनंतनाग सीट पर देखने को मिला जहां नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को मात दी.

Advertisement

कम मतदान वाले मुकाबले में, मसूदी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर से कड़ी चुनौती मिली लेकिन अंत में मसूदी ने मीर को 6676 वोटों के अंतर से हराया. महबूबा का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा और उन्हें केवल 30 हजार 500 वोट मिले.

महबूबा ने ट्वीटर पर हार स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने लोगों का प्यार और स्नेह मिला. उन्हें मेरी नाकामियों के लिए अपनी नाराजगी जताने का पूरा अधिकार है. मैं उनके फैसले को पूरी नम्रता से स्वीकार करती हूं. नेशनल कांफ्रेंस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की आभारी हूं.'

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने 'ऐतिहासिक' सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, 'ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई. आज निश्चित रूप से भाजपा और इसके सहयोगियों का है. कांग्रेस के लिए एक 'अमित शाह' खोजने का समय.'

Advertisement

जम्मू संभाग की उधमपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने फिर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 61.38 प्रतिशत वोट मिले. सिंह को कुल सात लाख 24 हजार 311 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 3.53 लाख मतों से हराया. यह राज्य में किसी उम्मीदवार की जीत का अब तक का सबसे बड़ा अंतर है. विक्रमादित्य जम्मू कश्मीर के अंतिम राजा कर्ण सिंह के बेटे हैं.

उन्होंने 2014 में कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को हराया था. जम्मू से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर ने कांग्रेस के रामभल्ला पर 2.89 लाख वोटों की बढ़त बना ली है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने 70 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. वह चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.

कांग्रेस इस राज्य में एक भी सीट जीतने में असफल रही. नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने भाजपा विरोधी वोट बंटने से रोकने के लिए जम्मू और उधमपुर सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. लद्दाख लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जे टी नामग्याल जीत गए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार एवं पत्रकार सह नेता सज्जाद हुसैन को दस हजार नौ सौ तीस मतों से हराया.

Advertisement

कश्मीर क्षेत्र की सीट बारामूला पर नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन 30 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. पीपुल्स कांफ्रेंस के राजा एजाज अली और निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद उनसे पीछे चल रहे हैं. साल 2014 में भाजपा और पीडीपी ने तीन तीन सीटें जीती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement