Advertisement

दर्जनों फिल्म और कई दलों की राजनीति, ऐसा रहा जया प्रदा का जीवन

टीडीपी से राजनीतिक करियर का आगाज करने वाली जया प्रदा यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर दो बार सांसद का चुनाव जीत चुकी हैं. अपना पहला चुनाव 2004 में जीतने के बाद दूसरी बार 2009 में भी जया प्रदा ने कामयाबी हासिल की. लेकिन अब वो भाजपा के टिकट पर सपा प्रत्याशी आजम खान को चुनौती दे रही हैं.

जया प्रदा यूपी की रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव जया प्रदा यूपी की रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में एंट्री कर विशेष पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा को अपने मौजूदा राजनीतिक सफर में तीखे शब्दों के बाण झेलने पड़ रहे हैं. जिस रामपुर लोकसभा सीट से वो 2019 का चुनाव लड़ रही हैं, वहां उनके सबसे बड़े विरोधी माने जाने वाले मोहम्मद आजम खान उन्हें चुनौती पेश कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अपने बयानों से विवादों में रहने वाले आजम खान जया प्रदा को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पी कर रहे हैं. हालांकि, जिस तरह सरगम फिल्म ने जया प्रदा को हिट किया, उसी तरह रामपुर सीट पर जब पहली बार जया प्रदा ने कदम रखा तो उनके करियर को चार-चांद लग गए.

Advertisement

जया प्रदा यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुकी हैं. अपना पहला चुनाव 2004 में जीतने के बाद दूसरी बार 2009 में भी जया प्रदा ने कामयाबी हासिल की. ये दोनों चुनाव जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़े. हालांकि, इन पांच सालों में उनके राजनीतिक रिश्ते काफी बदल गए.

अपनी प्रतिद्वंद्वी नूर बानो के खिलाफ आजम खान पहली बार जया प्रदा को 2004 में रामपुर लाए और लोकसभा चुनाव लड़ाया. ये चुनाव जया प्रदा को जिताकर अपने राजनीतिक मंसूबे में तो आजम खान कामयाब हो गए, लेकिन जल्द ही जया प्रदा से उनकी अदावत बढ़ गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि 2009 के लोकसभा चुनाव में आजम खान ने समाजवादी पार्टी से जया प्रदा का टिकट कटवाने की पूरी ताकत लगाई, लेकिन अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव की घनिष्ठता के आगे आजम खान फेल हो गए. इसके बाद आजम खान ने चुनाव में भी जया प्रदा का विरोध किया, लेकिन वो जीत गईं.

Advertisement

हालांकि, सपा से उनका रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया और आजम खान का वजूद उन पर भारी पड़ गया. आजम खान की सपा में वापसी हो गई, जबकि अमर सिंह व जया प्रदा दोनों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. इसके बाद अमर सिंह ने राष्ट्रीय लोकमंच बनाया और चौधरी अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल के साथ उसका विलय कर लिया. 2014 में जया प्रदा ने राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर ही यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वो बुरी तरह परास्त हो गईं.

अमर सिंह के साथ जया प्रदा

हालांकि, जया प्रदा का राजनीतिक करियर सपा व आरएलडी में आने से पहले ही शुरु हो गया था. 32 साल की उम्र में 1994 में वो एनटी रामा राव (एनटीआर) के बुलावे पर आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गईं. दो साल बाद ही 1996 में टीडीपी ने जया प्रदा को राज्यसभा सांसद बना दिया. दोबारा राज्यसभा के लिए नामित नहीं किया गया तो वो नाराज़ हो गईं. इसके बाद 2004 में जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. बताया जाता है कि जया प्रदा को सपा ज्वाइन कराने में अमर सिंह की अहम भूमिका रही. इस राजनीतिक सफर से पहले फिल्मी करियर ढलान पर आने से पहले जया प्रदा ने पर्दे पर खूब नाम कमाया.

Advertisement

तेलुगू फिल्मों से शुरू हुआ करियर

3 अप्रैल 1962 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जया प्रदा ने फिल्म जगत से जुड़े कृष्मा राव के घर जन्म लिया. स्कूल की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने डांस और म्यूजिक की क्लास लेना भी शुरू कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि 13 साल की उम्र में जब उनकी स्कूल स्टेज परफोर्मेंस पर वहां मौजूद एक फिल्म डायरेक्टर की नजर पड़ी तो तेलुगू फिल्म में जया प्रदा को तीन मिनट का डांस सॉन्ग ऑफर कर दिया. इसके लिए जया प्रदा को 10 रुपये मिले. लेकिन यहां से उनके फिल्मी सफर को जो परवाज मिला वो बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने तक चलता रहा.

फिल्म सरगम से बॉलीवुड में एंट्री

साल 1979 में आई फिल्म सरगम से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. ये फिल्म काफी हिट हुई. हालांकि, बॉलीवुड में जया प्रदा को बड़ा ब्रेकथ्रू साल 1984 में आई फिल्म 'तोहफा' ने दिलाया. जितेंद्र और श्रीदेवी के साथ जया प्रदा की ये फिल्म खूब पसंद की गई, जिसने उन्हें स्टारडम दिलाया.

विवादों में जया प्रदा

फिल्मी करियर में तरक्की पाने वाली जया प्रदा ने 1986 में मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्रीकांत नहाटा से शादी की. दोनों का रिश्ता चर्चा का केंद्र भी रहा. शादी से पहले जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा के रिश्तों की मीडिया में खूब चर्चा होती थी. क्योंकि नहाटा शादी-शुदा थे. यही बात विवाद की बड़ी वजह भी बनी क्योंकि नहाटा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा से शादी की.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान जया प्रदा

इसके बाद राजनीति में भी जया प्रदा विवाद का केंद्र बनीं. जब दूसरी बार टीडीपी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नहीं भेजा तो जया प्रदा ने खुले तौर पर विरोध किया और पार्टी की दूसरी नेताओं को तरजीह मिलने के आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. जया प्रदा के जीवन का असली विवाद रामपुर में ही देखने को मिला, जब आजम खान ने उनका खुलकर विरोध किया.

जया प्रदा ने यहां तक इल्जाम लगाए कि आजम खान ने रामपुर में उनकी अश्लील तस्वीरें बंटवाईं. अब जबकि वो रामपुर सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रही हैं तो आजम खान और उनके बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. जया प्रदा बीजेपी और आजम खान सपा के टिकट पर आमने-सामने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement