Advertisement

‘चुनाव स्टूडियो आजतक’ लॉन्च, 7 राज्यों के 26 शहर से मिलेगी सबसे तेज खबर

‘आजतक’ 2019 चुनाव के लिए एक खास चुनावी पिटारा लेकर आया है, जिसे ‘चुनाव स्टूडियो आजतक’ नाम दिया गया है. ‘आजतक’ का ये पिटारा चुनाव के दौरान 7 राज्य, 26 शहर और 34 राजतिलक एपिसोड लेकर आपके बीच में आपके शहर में पहुंचेगा. 

कली पुरी, वाइस चेयरपर्सन, इंडिया टुडे कली पुरी, वाइस चेयरपर्सन, इंडिया टुडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी ‘जंग’ छिड़ चुकी है. पहले चरण की वोटिंग अब बस 10 दिन ही दूर है. दिल्ली की गद्दी पर किसका होगा राजतिलक और किसे मिलेगी हार? इन सवालों के बीच एक बार फिर देश का सबसे तेज सबसे नंबर-1 चैनल ‘आजतक’ तैयार है. ‘आजतक’ हमेशा से ही चुनावी रिपोर्टिंग में नई तकनीक अपनाने और नए आइडिया लाने के लिए जाना जाता है, जोकि मीडिया जगत में ट्रेंड सेट करते हैं.

Advertisement

हर बार की तरह ‘आजतक’ 2019 चुनाव के लिए एक खास चुनावी पिटारा लेकर आया है, जिसे ‘चुनाव स्टूडियो आजतक’ नाम दिया गया है. ‘आजतक’ का ये पिटारा चुनाव के दौरान 7 राज्य, 26 शहर और 34 राजतिलक एपिसोड लेकर आपके बीच में आपके शहर में पहुंचेगा और आपको चुनाव की हर खबर से जागरूक बनाएगा. इस न्यूज स्टूडियो के जरिए आजतक और उसके दर्शक सीधे जुड़ सकेंगे. यहां दर्शक यह भी जान पाएंगे कि आजतक कैसे काम करता है और कैसे खबरों को दर्शकों तक पहुंचता है.

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने ‘चुनाव स्टूडियो आजतक’ लाने के पीछे की ग्रुप की सोच के बारे में बताते हुए कहा कि 18 साल से हमारे दर्शक और ‘आजतक’ इस देश का भविष्य चुन रहे हैं. हमारा चैनल सबसे तेज रहा है. हर बार की तरह इस चुनाव में हमने सोचा की इस साल हम नया क्या करें. अब हम सबको तो अपने स्टूडियो को नहीं बुला सकते तो हमने सोचा हम अपना स्टूडियो आपके पास क्यों नहीं ले कर आते, यही हमारा आइडिया ‘आजतक चुनावी स्टूडियो’ को बनाने के पीछे था.

Advertisement

चुनाव स्टूडियो आजतक

वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा है कि चुनाव का निर्णय स्टूडियो में नहीं बल्कि जमीन पर होता है. जब तक ग्राउंड पर लोगों के बीच में नहीं जाएंगे तब तक हमें इलेक्शन की नब्ज का बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा. हम हमेशा सबसे तेज रहना चाहते हैं. चुनावों के समय आजतक हमेशा कुछ ना कुछ नया जरूर करता है. पिछली बार भी हमने इलेक्शन एक्सप्रेस की गाड़ी निकाली थी. तो हमने इस बार ये चुनावी स्टूडियो निकाला है, जो हर शहर में जाएगा और लोगों के बीच में रहेगा. हमारी आशा है कि हमारे दर्शक हमसे जुड़ेंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement