Advertisement

कमल हासन बोले- हर धर्म का अपना एक आतंकी, मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं

आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू बताकर विवादों में आए अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक और विवादित टिप्पणी की है. मक्कल नीधि मियाम के प्रमुख कमल हासन ने कहा है कि हर धर्म का अपना एक आतंकवादी है.

कमल हासन (फाइल फोटो) कमल हासन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू बताकर विवादों में आए अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने एक और विवादित टिप्पणी की है. मक्कल नीधि मियाम के प्रमुख कमल हासन ने कहा है कि हर धर्म का अपना एक आतंकवादी है. हम दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं. इतिहास गवाह है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं.

तमिलनाडु के अरावकुरिची में गुरुवार को एक जनसभा में चप्पल और अंडे फेंके जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कमल हासन ने कहा कि मुझे लगता है राजनीति की गुणवत्‍ता नीचे जा रही है. मुझे डर नहीं लगा. हर धर्म का अपना आतंकवादी है, हम दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं. इतिहास गवाह है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं.

Advertisement

वहीं 'हिंदू आतंकवादी' वाले बयान पर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार होने से डर नहीं लगता. उनको (पुलिस) गिरफ्तार करने दीजिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो इससे और ज्यादा दिक्कतें होंगी. ये कोई चेतवानी नहीं बस एक राय है.

बता दें कि गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में कमल हासन पर अंडे और पत्थर फेंके गए थे. कमल हासन जब अपना भाषण खत्म करके मंच से नीचे उतरे तभी दो लोगों ने उनपर हमला किया. आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

अंडे और चप्पल फेंकने की घटना से पहले मदुरै में एक जनसभा के दौरान उनपर चप्पल फेंकने की कोशिश भी की गई थी. मदुरै पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने कमल हासन की जनसभा में हंगामा करने और उनपर चप्पल फेंकने की कोशिश की गई.

Advertisement

बता दें कि तमिलनाडु में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा था कि आजाद हिंदुस्तान का पहला हिंदू आतंकवादी था. यह बात उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के बारे में कही थी. इस बयान के बाद से कमल हासन का जमकर विरोध हो रहा है. बयान को लेकर कमल हासन पर केस भी दर्ज कराया गया.

हासन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) और 295 (ए) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. उन पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement