Advertisement

MP: दिग्विजय सिंह को कठिन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं CM कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह  से आग्रह किया है कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह किसी कठिन सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें. भोपाल और इन्दौर जैसी लोकसभा सीटों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2-3 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां से हम 30-35 साल से नहीं जीते हैं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सीटों के लेकर आपा धापी मची हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से आग्रह किया है कि अगर वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो कांग्रेस के लिए प्रदेश में कुछ कठिन सीटों में से एक पर वह चुनाव लड़ें.

कमलनाथ ने कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह  से आग्रह किया है कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह किसी कठिन सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें. भोपाल और इन्दौर जैसी लोकसभा सीटों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2-3 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां से हम 30-35 साल से नहीं जीते हैं.

Advertisement

उम्मीदवारों का ऐलान जल्द

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री खुद तय कर लें कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. टिकट बंटवारे के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगले  3-4 दिन में लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवारों के टिकट बांटने का काम शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय छिंदवाड़ा के दौरे पर आए हैं. यहां वो 11 चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. इसके साथ ही कमलनाथ 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा से विधानसभा सीट का उपचुनाव भी लड़ेंगे.

कमलनाथ के बेटे को टिकट?

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ के कांग्रेस उम्मीदवार बनने की उम्मीद है. हालाकि कांग्रेस ने इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. कमलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार सांसद रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद नियमानुसार छह माह के अंदर उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना है.

Advertisement

उपचुनाव कराने के लिए चार बार कांग्रेस विधायक रहे  दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर कमलनाथ के लिए रास्ता साफ कर दिया था. कांग्रेस सूत्र के मुताबिक कमलनाथ चाहते हैं कि दिग्वियज सिंह भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस साल 1989 के बाद से चुनाव नहीं जीती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement