Advertisement

अनारकली ऑफ आरा इन बेगूसराय, कन्हैया के पक्ष में कर रहीं प्रचार

जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सीपीआई उम्मीदवार के रूप में बेगूसराय से नामांकन के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उपस्थित नजर आईं.

कन्हैया कुमार के समर्थन में स्वरा भास्कर कन्हैया कुमार के समर्थन में स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर बेगूसराय में पहली बार चुनावी मंच पर दिखीं. जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सीपीआई उम्मीदवार के रूप में नामांकन के मौके पर स्वरा मौजूद रहीं. स्वरा फ़िल्म अनारकली ऑफ आरा की अनारकली तो हैं ही लेकिन बिहार से उनका नाता पुराना है.

वे दिल्ली में पली बढ़ी हैं लेकिन उनका ननिहाल बिहार में है, अगर आपको याद हो तो स्वरा ने, तनु वेड्स मन्नू में बिहारी लड़की का किरदार बखूभी निभाया था. बता दें कि स्वरा जेएनयू से पढ़ी हैं इसलिए कन्हैया कुमार से उनका विशेष लगाव है और वे कन्हैया का हौसला बढ़ाने बेगूसराय चली आईं. यही नहीं स्वरा ने चुनावी मंच पर जोरदार भाषण भी दिया हालांकि राजनीति में आने के सवाल पर वे शर्माते हुए कहती है- ''फिलहाल तो मैं फ़िल्म कर रही हूं.''

Advertisement

स्वरा ने कहा ''भारत के एक सजग नागरिक होने के नाते मैं यहां आई हूं और जिस तरीके से झूठे आरोप लगे हैं वो बहुत फूहड़ हैं. उन्होंने कहा कि ''कन्हैया एक सच्चे देशभक्त हैं और लोगों के मुद्दे उठाते हैं, मैं कन्हैया को सपोर्ट करने आई हूं.''

स्वरा भले ही अभी राजनीति के बजाए फ़िल्म करना चाहती हों लेकिन उनका कहना है कि अगर फिल्मों से थोड़ी बहुत लोकप्रियता उन्हें मिली है तो वे उसका इस्तेमाल कन्हैया जैसे अच्छे उम्मीदवार के प्रचार के लिए जरूर करेंगी. हालांकि ट्विटर पर स्वरा बहुत सक्रिय रहती हैं और उनकी राजनीतिक टिप्पणियां भी खूब देखने को मिलती हैं.

स्वरा ने अनुपम खेर को भी जवाब दिया. हालांकि स्वरा का कहना है कि वे अनुपम खेर की बहुत इज़्ज़त करती हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है उसमें कोई गलत बात नहीं है सबको अपनी बात रखने का हक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement