Advertisement

कुमारस्‍वामी का दावा, 'दिल्‍ली से 300 से ज्‍यादा आईटी अफसर छापा मारने आ रहे बेंगलुरु'

मीडिया को दिए गए एक बयान में कुमारस्वामी ने कहा कि 300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु आ रहे हैं. हो सकता है कि वे कल से छापेमारी शुरू करें. केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. हमें पता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. हम वही करेंगे जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने किया था.

 (फाइल फोटो- एचडी कुमारस्वामी) (फाइल फोटो- एचडी कुमारस्वामी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल कर्नाटक के राजनेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल चुनाव के समय कर्नाटक के कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के नेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं.'

Advertisement

कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इनकम टैक्स की रेड हमारे महत्वपूर्ण नेताओं के घर डाल रहे हैं. यह कुछ और नहीं केवल राजनीतिक बदले के लिए जा रहा है. हम इससे झुकेंगे नहीं.

मीडिया को दिए गए एक बयान में कुमारस्वामी ने कहा कि 300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु आ रहे हैं. हो सकता है कि वे कल से छापेमारी शुरू करें. केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. हमें पता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. हम वही करेंगे जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने किया था.

बता दें इससे पहले कुमारस्वामी ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऋण माफी के मुद्दे पर उनकी सरकार का देशभर में मजाक उड़ाया है और लोगों को गुमराह किया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ट्वीट किया था कि इस योजना से कर्नाटक के केवल 6 किसानों को लाभ पहुंचा है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के आधिकारिक पेज को टैग करते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया था कि, 'आपकी पार्टी ऋण माफी के बारे में पूरे देश में इन दिनों गलत जानकारी दे रही है और ऋण माफी स्कीम का मजाक उड़ा रही है. लेकिन मैं आपको जानकारी देना चाहता हूं कि हमारी गठबंधन की सरकार ने 6223.48 करोड़ की रकम आवंटित की है जिससे कर्नाटक के 15.58 लाख किसानों को फायदा पहुंचा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement