Advertisement

कुमारस्वामी को सत्ता में रहने का हक नहीं, बीजेपी को मिले मौका: जगदीश शेट्टार

शेट्टार ने कहा कुमारस्वामी को अब कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं है. बीजेपी यहां मुख्य विपक्षी पार्टी है और अगर गठबंधन सरकार राज्य को चलाने में असफल है तो राज्यपाल को स्वाभाविक तौर पर सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.

जगदीश शेट्टार (फोटो - ANI) जगदीश शेट्टार (फोटो - ANI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उसका सबसे ज्यादा असर कर्नाटक में देखने को मिल रहा है. कुमारस्वामी सरकार पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार में तकरार के बाद राज्य के नेता विपक्ष जगदीश शेट्टार ने मौजूदा कुमारस्वामी सरकार के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शेट्टार ने कहा है कि इस गठबंधन सरकार को अब सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा, 'कुमारस्वामी को अब कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं है. बीजेपी यहां मुख्य विपक्षी पार्टी है और अगर गठबंधन सरकार राज्य को चलाने में असफल है तो राज्यपाल को स्वाभाविक तौर पर सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए'.

बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं उसमें कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि बीजेपी ने इस राज्य में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 सीटों पर कब्जा जमा लिया था.

चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में खटपट की खबरें सामने आने लगी थी. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी के पाले में जाने की अटकलों के बीच सोमवार को ही राज्य के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक के एन रंजना ने दावा किया था कि कर्नाटक सरकार तभी तक है जब तक नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली है, नरेंद्र मोदी के शपथ लेते ही सरकार गिर जाएगी.

Advertisement

इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता रमेश जारकीहोली और डॉक्टर सुधाकर ने बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी के नेता एसएम कृष्णा के आवास पर बीजेपी नेता आर अशोक से मुलाकात की थी जिससे कुमारस्वामी सरकार गिरने की अटकलों को और हवा मिली थी.

सरकार गिरने की आशंकाओं से घबराये सीएम कुमारस्वामी ने अपने प्रवक्ताओं और विधायकों को मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखने की हिदायत दी थी. इसके लिए पार्टी ने लिखित फरमान जारी कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement