Advertisement

करुर लोकसभा सीट: एआईएडीएमके के गढ़ में ताल ठोक रहे ये दल

दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की करुर भी एक है. यहां से उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला 18 अप्रैल को होगा और नतीजे 23 मई को आएंगे.

सांकेतिक तस्‍वीर सांकेतिक तस्‍वीर
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST

देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. नई सरकार बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है. जिसमें 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, ये चुनाव का पहला चरण होगा. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की करुर सीट भी एक है.

Advertisement

इस संसदीय सीट से नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद फाइनल नामों को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल चुकी है, जिनमें मुख्य दलों में ये नाम हैं-

आधी कृष्णा पी(बहुजन समाज पार्टी),

थंबीदुराई एम(ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम)

जोतिमनी एस(कांग्रेस)

करुपैया आर(नाम तमिलर काची),

नोयल रामासामी एम(तमिलनाडु इलांगर काची),

मनोहरन एम(अनायथु मक्कल पुरेचर काची)

रामामूर्ति आर(उलजायपाली मक्कल काची)

जोसेफ एमए(देसिया मक्कल शक्ति काची)

जोतिकुमार जे(देसिया उजहावर उजहाइपालर कड़गम)

हरिहरन आर(मक्कल निधि मय्यम),

सरस्वती के(इंडिया न्यू कांग्रेस पार्टी).

साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में अनबजहागन टी, अनबुकानी एस, उलागनाथन टी, एबीनीजर एस, कनगाराज आरटी, कार्ति पी, कार्तिकेयन बीके, कार्तिकेयन एम, सतीशकुमार एस, शिवाकुमार वी, सेलवाराज के, थंगावेलम पीएसएन, दशाप्रकाश के, नागाजोति एम, पालानीवेल पी, बाबू जी, पिचाईमुथु टी, प्रकाश एन, प्रभाकरन टी, पुष्पेहनरी राज एस, महामुनि ए, मगुदीश्वरन के, मुथु केआरपी, मुथुकुमार जी, रवि एसपी, रामचंद्रन एम, राजालिंगम एम, राजेश कन्नन के, वरादन एम, विग्नेश्वरम पी, विनोदकुमार एम शामिल हैं. पोलाची और डिंडीगुल की तरह करूर को भी एआईएडीएमके का गढ़ माना जाता है. 1957 से अब तक सबसे ज्यादा छह-छह बार यहां से कांग्रेस और एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की है. लेकिन 1984 के बाद कांग्रेस को यहां से जीत नसीब नहीं हुई थी. 2009 और 2014 के आम चुनावों में यहां से एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की थी. यह सामान्य सीट है. करूर सीट से मौजूदा सांसद एआईएडीएमके के एम. थंबीदुरई हैं

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

इस लोकसभा सीट के तहत करीब 12 लाख से ज्यादा मतदाता है. इस सीट की खास बात यह है कि यहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं. हर 1000 पुरुष पर 1023 महिलाएं हैं.

विधानसभा सीटों का समीकरण

करूर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- अरवाकुरुची, करूर, कृष्णारायनपुरम (सुरक्षित), मनाप्पाराई, वेदासंतूर और वीरालीमलाई. इस इलाके में अन्नाद्रमुक के वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये सभी छह की छह सीटें एआईएडीएमके के पास हैं.

गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामां‍कन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्‍क्रूटनी के बाद तय नामों पर 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्‍याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement