Advertisement

आंध्र प्रदेश के अमलापुरम सीट पर 84 फीसदी मतदान

आंध्र प्रदेश की VIP सीट अमलापुरम में 66 फीसदी मतदान हुआ है. आंध्र प्रदेश में गुरुवार को सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान हुआ. आंध्र प्रदेश में कई मतदान केंद्रों पर EVM में खराबी की खबर आई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

आंध्र प्रदेश की VIP सीट अमलापुरम में 84 फीसदी मतदान हुआ है. आंध्र प्रदेश में गुरुवार को की सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान हुआ. आंध्र प्रदेश में कई मतदान केंद्रों पर EVM में खराबी की खबर आई. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 157 मतदान केंद्रों पर फिर से वोट कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि EVM खराब होने की वजह से कई मतदाता बिना वोट डाले ही वापस लौट गए.

Advertisement

आंध्र में TDP अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, YSR कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी के साथ ही अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना रेस में हैं. बीजेपी और कांग्रेस भी इस राज्य में जोर आजमाइश लगा रही है. इस सीट पर टीडीपी की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी के बेटे हरीश मधुर प्रत्याशी हैं. टीडीपी की टक्कर जनसेना के उम्मीदवार डीएमआर शेखर और कांग्रेस कैंडिडेट जंगा गौतम से है. यहां से बीजेपी के वेमा मानेपल्ली भी सियासी रण में हैं. वाईएसआर कांग्रेस के चिंता अनुराधा भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से जन जागृति पार्टी की चेल्लै रजनी भी चुनाव मैदान में हैं.

2014 के आम चुनाव में अमलापुरम सीट पर टीडीपी कैंडिडेट पी. रवींद्र बाबू ने भारी मतों के अंतर से वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार को शिकस्त दी थी.

Advertisement

पहले फेज में 20 राज्यों की 91 सीटों पर हो रहे मतदान का हर अपडेट देखने के लिए क्लिक करें

अमलापुरम सीट का इतिहास

अमलापुरम लोकसभा सीट का इतिहास बेहद दिलचस्प है. इस सीट पर शुरुआती दो आम चुनावों (1952 और 1957 लोकसभा चुनाव) को जीतने वाली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) वर्तमान में अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है. वहीं, 1982 से पहले लगातार 5 बार आम चुनाव जीतने वाली कांग्रेस को टीडीपी के आने से बड़ा झटका लगा और उसके वोट में काफी गिरावट आई.

आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान का हर अपडेट यहां देखें

टीडीपी का गठन 1982 में हुआ और इसके बाद हुए 9 आम चुनावों में कांग्रेस को 4 बार ही कामयाबी मिल सकी. वहीं, टीडीपी ने 5 बार जीत का परचम लहराया. इस सीट पर 1984 में टीडीपी, 1989 में कांग्रेस, 1991 में टीडीपी, 1996 में कांग्रेस, 1998 और 1999 में टीडीपी, 2004 और 2009 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में मोदी लहर के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली टीडीपी ने यहां जीत हासिल की.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement