Advertisement

जमुई लोकसभा सीट: 54 % वोटों से होगा 12 उम्मीदवारों का फैसला

Jamui Lok Sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जमुई सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जमुई  सीट से इस बार महागठबंधन के समर्थन वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव सिंह और चिराग पासवान के बीच कांटे की टक्कर है. भारतीय दलित पार्टी (बीजेपी) से अजय कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से उपेंद्र रविदास चुनाव मैदान में हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोट डाले गए. जिनमें नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में मतदान हुआ. बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर नक्सली प्रभावित इलाकों में शाम 4 बजे तक मतदान हुआ, हालांकि कुछ बूथों पर 5 बजे तक वोटिंग हुई. जमुई सीट पर शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना 23 मई को होगी.

Advertisement

अपडेट्स

-5 बजे तक बिहार में कुल 50.26% मतदान हुआ.

-जमुई सीट पर शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग हुई.

-नक्सली प्रभावित इलाकों में मतदान खत्म, पोलिंग पार्टियों की वापसी

- जमुई के नक्सली प्रभावित पोलिंग बूथों पर 4 बजे वोटिंग खत्म

-जमुई लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 41.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

-जमुई सीट पर दोपहर 1 बजे तक 29 फीसदी मतदान हुआ.

-दोपहर 1 बजे तक बिहार में कुल 33.50 प्रतिशत वोटिंग हुई.

- जमुई लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ.

-बिहार में 10 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ

-जमुई लोकसभा सीट पर सुबह 10 बजे तक 14 फीसदी वोटिंग हुई.

-जमुई सीट पर शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक 6 फीसदी वोटिंग हुई.

-जमुई में आरजेडी से सांसद प्रकाश नारायण यादव ने परिवार के साथ वोट डाला.

Advertisement

-EVM में सुधार के बाद वोटिंग शुरू

-जमुई सीट पर वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर लगी भीड़

EVM में तकनीकी खराबी, वोटिंग में देरी

जमुई में मुंगेर जिले के हवेली खरगपुर अनुमंडल के अंतर्गत मुलुकटांड़ के बूथ नंबर 204 और 205 पर EVM में तकनीकी खराबी के कारण सुबह 7:30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. मतदाता सुबह से ही लंबी लाइन में खड़े हैं.

चुनाव मैदान में हैं ये उम्मीदवार

बिहार की जमुई लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं.  जमुई  सीट से इस बार महागठबंधन के समर्थन वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव सिंह और चिराग पासवान के बीच कांटे की टक्कर है. दरअसल, दोनों नेताओं के पास पर्याप्त जनाधार है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग

2019 लोकसभा चुनाव के लिए जमुई सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भारतीय दलित पार्टी (बीजेपी) से अजय कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से उपेंद्र रविदास चुनाव मैदान में हैं. वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी से विष्णु प्रिया, हिंदुस्तान निर्माण दल से वाल्मीकि पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा विरेंद्र कुमार और सुभाष पासवान निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. पहले चरण में जारी मतदान की मतगणना 23 मई को होगी.

Advertisement

पढ़ें- लोकसभा चुनाव LIVE: बिहार की चार और बंगाल की दो सीटों पर आज मतदान

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जमुई (सुरक्षित) सीट से एलजेपी उम्मीदवार और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी और आरजेडी उम्मीदवार सुधांशु शेखर भास्कर को 85,947 वोटों से हराया था. एक्टिंग छोड़ सियासत में उतरे चिराग पासवान को 2,85,352 वोट मिले थे जबकि आरजेडी के सुधांशु शेखर भास्कर को 1,99,407 वोट मिले थे. वहीं जेडीयू उम्मीदवार और बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी 1,98,599 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे थे.

जमुई लोकसभा सीट तीन जिलों जमुई, मुंगेर और शेखपुरा के इलाकों को मिलाकर बना है. इसलिए समय-समय पर परिसीमन के साथ ही इस सीट का अस्तित्व भी बनता-बिगड़ता रहा है. वहीं विधानसभा की बात करें तो जमुई संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें हैं. तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, झांझा और चकई शामिल हैं. इनमें से 4 विधानसभा सीटें जमुई जिले में आती हैं. जबकि एक सीट मुंगेर और एक शेखपुरा जिले के अंतर्गत आती हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement