
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर चौथे चरण की वोटिंग के तहत सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर 52.96 फीसदी मतदान हुआ. वहीं महाराष्ट्र में 56.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर 20 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से पूनम महाजन को टिकट दिया, वहीं कांग्रेस की ओर से प्रिया दत्त मैदान में हैं. इस सीट पर बसपा ने भी उम्मीदवार उतारा है. बसपा ने यहां से इमरान मुस्तफा खान को टिकट दिया है.
सीट का इतिहास
इस सीट पर किसी भी पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. कभी यहां से बीजेपी जीती तो कभी कांग्रेस. शिवसेना और आरपीआई के उम्मीदवार भी यहां से जीतने में सफल रहे. इस सीट से 2014 में बीजेपी की पूनम महाजन जीतीं तो 2009 में कांग्रेस से सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने बाजी मारी. 1999 में शिवसेना के मनोहर जोशी तो 1998 में आरपीआई के रामदास अठावले ने कब्जा जमाया.
1996 में शिवसेना के नारायण अठावले तो 1991 में कांग्रेस के शरद दिघे को जीत मिली. 1989 में शिवसेना के विद्याधर गोखले ने बहुत कम मार्जिन से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया तो 1984 में कांग्रेस के शरद दिघे को यहां से जीत मिली थी. 1980 में जनता पार्टी की प्रमिला मधु दंडवते ने कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी तो वहीं 1977 में इस सीट पर सीपीआई (एम) की अहिल्या रांगेकर को जीत मिली थी.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया दत्त को मोदी लहर में बीजेपी की पूनम महाजन के हाथों मात खानी पड़ी थी. बीजेपी की पूनम महाजन को यहां 4,78,535 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस की प्रिया सुनील दत्त 2,91,764 वोटों पर सिमट कर रह गई थीं. 2009 में प्रिया दत्त ने बीजेपी के महेश राम जेठमलानी को हराया था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर