Advertisement

फरीदाबाद में 64.72 फीसदी वोटिंग दर्ज, मैदान में 27 उम्मीदवार

Faridabad lok sabha 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की फरीदाबाद सीट से 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर का मुकाबला कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना से है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

हरियाणा की फरीदाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में रविवार को वोट डाले गए. फरीदाबाद में चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 64.72 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. वहीं हरियाणा में कुल 70.21 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.  इस हाई प्रोफाइल सीट से 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

फरीदाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर ही विश्वास जताते हुए एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से चार बार सांसद रह चुके अवतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने नवीन जयहिंद को, बहुजन मुक्ति पार्टी ने लेखराम को और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मनधीर मान को चुनाव मैदान में उतारा है. इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर का मुकाबला कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना से है.

बता दें कि फरीदाबाद में कांग्रेस ने पहले तिगांव से विधायक ललित नागर को टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने अवतार भड़ाना पर दांव लगाने का फैसला किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल ने भड़ाना को मात दी थी.

गौरतलब है कि 2014 में कांग्रेस के टिकट पर अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद से चुनाव हार गए थे और हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले INLD में चले गए थे, जबकि 2015 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था और 2017 में उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा से विधायक चुने गए थे. अब प्रियंका गांधी की मौजूदगी में वह एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए. फरीदाबाद से इस बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार गुर्जर समुदाय से आते हैं. ऐसे में 23 मई को नतीजे घोषित होने से साफ हो जाएगा कि फरीदाबाद की जनता दोनों में से किसपर भरोसा जताती है.  

Advertisement

2014 लोकसभा चुनाव का सियासी समीकरण

तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से सांसद रहे बीजेपी के कृष्णपाल ने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 4,66,873 वोटों से हराया था. कृष्णपाल को कुल 57.7 फीसद मत के साथ 6,52,516 वोट मिल थे, जबकि अवतार सिंह भड़ाना को 1,85,643 वोट पड़े थे. कांग्रेस को महज 16.5 फीसद वोट मिले थे. जबकि तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आर के आनंद को 1,32,472 वोट मिले थे.

फरीदाबाद में 9 विधानसभा क्षेत्र

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंदर 9 विधानसभा क्षेत्र हैं, हाथिन, होडल, पलवल, पृथला, फरीदाबाद एनआईटी, बडकल, बल्लबगढ़, फरीदाबाद और तिगांव है. इनमें से तीन-तीन सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है, जबकि दो सीट INLD के खाते में हैं, जबकि पृथला से बीएसपी के टेक चंद शर्मा विधायक हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement