Advertisement

फिरोजपुर सीट पर मतदान समाप्त, सुखबीर सिंह बादल की प्रतिष्ठा दांव पर

पंजाब की फिरोजपुर संसदीय सीट पर 19 मई को वोट डाले गए. यहां के मतदाता सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. यहां पर 72.30 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

पंजाब के फिरोजपुर संसदीय सीट पर 19 मई को वोट डाले गए. यहां के मतदाताओं ने सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस बार यहां 72.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. फिरोजपुर में 22 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल की ओर से यहां पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से शेर सिंह घुबाया को टिकट मिला है, जबकि आम आदमी पार्टी ने हरजिंदर सिंह काका मैदान में हैं.

Advertisement

इस सीट पर 1998 से अकाली दल के सीनियर नेता जोरा सिंह मान 3 बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. इसके बाद 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर अकाली दल के शेर सिंह घुबाया विजयी रहे. लेकिन सांसद घुबाया के पार्टी गतिविधियों और पार्टी द्वारा दूरी बनाए रखने से यह साफ हो गया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी कोई नया चेहरा मैदान में उतरेगी.

ऐसे में यह साफ हो गया था कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, बीते 25 साल से अकाली दल के कब्जे में रही इस सीट को बचाना उसके लिए प्रतिष्ठा की बात है.

2014 में क्या थे नतीजे

2014 लोकसभा चुनाव में शेर सिंह घुबाया ने करीबी मुकाबले में सुनील जाखड़ को हराया. शेर सिंह घुबाया को 4,87,932 वोट मिले जबकि पार्टी के कांग्रेस अध्‍यक्ष रहे सुनील जाखड़ को 4,56, 512 वोट मिले. यानि सुनील जाखड़ को करीब 31,420 वोट से हार मिली. इससे पहले 2009 लोकसभा में घुबाया ने जगमीत सिंह बरां को शिकस्‍त दी.

Advertisement

दिनभर ऐसे चली वोटिंग

- फिरोजपुर लोकसभा सीट पर रविवार शाम 5 बजे तक 59.53 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

- फिरोजपुर लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 3 बजे तक 53.49 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

- पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 1 बजे तक 39.27 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

- पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा सीट पर रविवार सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement