Advertisement

बिहारः सारण सीट पर 58% वोटिंग, अब 23 मई को होगा जीत-हार का फैसला

बिहार की सारण लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवें चरण में वोट डाले गए. इस दौरान सारण सीट पर कुल 57.70 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. 6 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई. सारण लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी फिर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला रूडी और आरजेडी के चंद्रिका राय के बीच माना जा रहा है.

बिहार के छपरा में एक पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े मतदाता (Courtesy- ITBP) बिहार के छपरा में एक पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े मतदाता (Courtesy- ITBP)
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण लोकसभा सीट बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल संसदीय सीट मानी जाती है. यहां 6 मई को पांचवें चरण में वोट डाले गए. सारण लोकसभा सीट में 57.70 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी के चंद्रिका राय के बीच माना जा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने श्योजी राम, युवा क्रांतिकारी पार्टी ने इश्ति‍याक अहमद, भारतीय इंसान पार्टी ने जुनैद खान,  बिहार लोकनिर्माण दल ने धरमवीर कुमार, पूर्वांचल महापंचायत ने भीष्म कुमार रे और वंचित समाज पार्टी ने राज किशोर प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में राज कुमार राय, लालू प्रसाद यादव, शिव ब्रत सिंह और प्रभात कुमार गिरी शामिल हैं.

6 मई की वोटिंग के दौरान सारण लोकसभा सीट के छपरा पोलिंग बूथ पर एक शख्स ने ईवीएम मशीन तोड़ दी, जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान रणजीत पासवान के रूप में हुई है.

इससे पहले साल 2014 में सारण सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी जीते थे. रूडी ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हराया. चारा घोटाले में सजा होने के चलते लालू प्रसाद यादव की सदस्यता छिन जाने के बाद राबड़ी देवी सारण से चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन मोदी लहर में जीत बीजेपी के हाथ लगी थी. राजीव प्रताप रूडी को 3 लाख 55 हजार 120 वोट मिले थे, जबकि राबड़ी देवी को 3 लाख 14 हजार 172  वोटों से संतोष करना पड़ा था. जेडीयू के सलीम परवेज 1 लाख 7 हजार 8  वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे.

Advertisement
इससे भी पहले साल 2009 के चुनाव में सारण सीट से आरजेडी चीफ लालू यादव जीते थे. लालू प्रसाद यादव को 2 लाख 74 हजार 209 वोट मिले थे, जबकि राजीव प्रताप रूडी को 2 लाख 22 हजार 394  वोट हासिल हुए थे. सलीम परवेज तब भी तीसरे नंबर रहे थे, लेकिन उस समय वे बसपा के टिकट पर उतरे थे. उन्हें 45 हजार 027 वोट मिले थे.

सारण सीट का समीकरण

सारण लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 12 लाख 68 हजार 338 है. इसमें से 5 लाख 80 हजार 605 महिला मतदाता हैं, जबकि 6 लाख 87 हजार 733 पुरुष मतदाता हैं.

सारण लोकसभा सीट: बीजेपी दोहराएगी जीत का जादू या लालू परिवार का चलेगा इमोशनल कार्ड?

विधानसभा सीटों का समीकरण

सारण संसदीय सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें मढौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर आरजेडी और 2 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने का फायदा यहां की सीटों पर आरजेडी को हुआ. छपरा विधानसभा सीट से प्रभुनाथ सिंह के बेटे रंधीर सिंह मैदान में थे, हालांकि बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सीएन गुप्ता के हाथों उनकी हार हुई.

Advertisement

सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के युवा नेता राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं, जो 3 बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. रूडी अटल सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद वो मोदी सरकार में भी मंत्री बनाए गए.

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में ये 5 छोटे दल इस बार साबित हो सकते हैं गेमचेंजर

बता दें कि चुनाव आयोग देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करा रहा है. पांचवे चरण के लिए नोटिफिकेशन के लिए 10 अप्रैल और नामांकन के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. 20 अप्रैल को  स्क्रूटनी के बाद बाकी के छह चरणों समेत 6 मई के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Lok Sabha Election: जानिए आपके शहर में कब है वोटिंग, देखें सभी 543 सीटों की लिस्ट

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement