Advertisement

इंदौर लोकसभा सीट पर 69.56 फीसदी वोटिंग दर्ज

इंदौर देश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है. यहां पर साल 1957 में पहला चुनाव हुआ. कांग्रेस के खादीवाला को इस चुनाव में जीत मिली. 1957 से 1984 तक तो इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस को ही जीत मिली. पर एक बार जब बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को इस सीट पर उतारा फिर तो इसके बाद से यह सीट उन्हीं की हो गई.

इंदौर शहर की पहचान राजवाड़ा इंदौर शहर की पहचान राजवाड़ा
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

7 चरणों में होने जा रहे 2019 के लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में 8 राज्यों की 59  सीटों को शामिल किया गया है. इसमें मध्य प्रदेश की 8 सीटों में से इंदौर संसदीय सीट भी शामिल है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंदौर संसदीय सीट पर कुल 69.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. अंतिम चरण की वोटिंग के तहत देश में कुल 64.77 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं मध्य प्रदेश में कुल 75.52 फीसदी वोट पड़े.

Advertisement

2019 के आम चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में पंकज सांघवी (कांग्रेस), शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी), इंजीनियर दीपचंद अहिरवार(बहुजन समाज पार्टी), इफ्त‍िखार अहमद खान (माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी), कमलेश वैष्णव (हिंदुस्तान निर्माण दल), धीरज दुबे पत्रकार (सपाक्स पार्टी), भावना किशोर सांगेलिया (जनता कांग्रेस) और राजेन्द्र अग्रवाल (सोशलिस्ट पार्टी) हैं.

वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में इमरान बख्श, परमानंद तोलानी, प्रकाश वर्मा, प्रवीण कुमार अजमेरा, महेंद्र तिकलिया, हाजी मुश्ताक अंसारी, रंजीत गोहर, रमेश पाटिल, राजकरण यादव, शैलेंद्र शर्मा, सुरेंद्र और डॉ. संदीप वसंतराव कड़वे शामिल हैं.

इंदौर देश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है. यहां पर साल 1957 में पहला चुनाव हुआ. कांग्रेस के खादीवाला को इस चुनाव में जीत मिली. 1957 से 1984 तक तो इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस को ही जीत मिली. पर एक बार जब बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को इस सीट पर उतारा फिर तो इसके बाद से यह सीट उन्हीं की हो गई.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को हराया था. सुमित्रा महाजन को 8,54,972(64.93 फीसदी) वोट मिले थे.सत्यनारायण को 3,88,071(29.47 फीसदी) वोट मिले थे. सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 4,66,901 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. उसके खाते में 2.67 फीसदी वोट पड़े थे.

2009 का जनादेश

इससे पहले 2009 के चुनाव में सुमित्रा महाजन ने सत्यनारायण पटेल को हराया था. सुमित्रा महाजन को 3,88,662 (48.77 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं सत्यनारायण को 3,77,182(47.33 फीसदी) वोट मिले थे. सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 1,11480 वोटों से सत्यनारायण को मात दी थी. वहीं बसपा के रहीम खान इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के मुताबिक इंदौर की जनसंख्या 34,76,667 है. यहां की ज्यादातर आबादी शहरी क्षेत्र में रहती ही. इंदौर की 82.21 फीसदी आबादी शहरी और 17.79 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. यहां की 16.75 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है, जबकि 4.21 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति के लोगों की है. यहां पर 22,02,105 मतदाता हैं.

इंदौर लोकसभा सीट: सुमित्रा महाजन का गढ़, 30 साल से हैं यहां की सांसद

Advertisement

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 21,15,303 मतदाता थे, इसमें से 10,08, 842 महिला और 11,06,461 पुरुष मतदाता थे. 2014 में इस सीट पर 62.25 फीसदी मतदान हुआ था.

बता दें कि 2019 के आम चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने देश की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाने का फैसला किया है. सातवें और आखिरी चरण के लिए नोटिफिकेशन के लिए 22  अप्रैल और नामांकन के लिए 29 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. 30 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद 23 मई को वोटिंग की तारीख तय की गई. सातों चरणों के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

Lok Sabha Election: जानिए आपके शहर में कब है वोटिंग, देखें सभी 543 सीटों की लिस्ट

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement